"एक-दूसरे से करते हैं प्यार" : बीकानेर से लापता हुईं छात्रा और शिक्षिका चेन्नई में मिलीं

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की एक जुलाई को लापता हो गई थी. वहीं, उसी स्कूल की करीब 21 साल की शिक्षिका निदा बहलीम भी लापता थी. बाद में छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने छात्रा का अपहरण कर उसको गुमराह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान पुलिस के एक दल ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से शनिवार को लापता हुई 17 वर्षीय लड़की और उसकी शिक्षिका को चेन्नई में स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लड़की और उसकी शिक्षिका ने एक ऑनलाइन वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वे एक दूसरे से प्यार करने की बात कह रही हैं और साथ रहने की इच्छा जता रही हैं.

बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओमप्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिस दल ने ‘लोकेशन' के आधार पर दोनों का पीछा किया तथा स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार को उन्हें चेन्नई में ढूंढ लिया गया. उन्होंने बताया, “पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में हमारा पुलिस दल उनका पीछा कर रहा था. तमिलनाडु पहुंचने से पहले वे केरल में थे. वे चेन्नई में एक स्थान पर मिले.''

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की एक जुलाई को लापता हो गई थी. वहीं, उसी स्कूल की करीब 21 साल की शिक्षिका निदा बहलीम भी लापता थी. बाद में छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने छात्रा का अपहरण कर उसको गुमराह किया है. उन्होंने इसे ‘लव जिहाद' का मामला बताते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया.

नाबालिग लड़की के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है. शिक्षिका के परिवार ने भी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

इस बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर चार मिनट का एक वीडियो सामने आया जिसमें नाबालिग लड़की यह कहती नजर आ रही है कि वे अपनी मर्जी से गए हैं और एक-दूसरे से प्यार करती हैं. वीडियो में लड़की ने दावा किया, ‘‘हम समलैंगिक हैं और किसी और से विवाह नहीं कर सकते, इसलिए हमने घर से भागने का फैसला किया. अगर आप हमें पकड़ते हैं तो हमारी जिंदगी खत्म हो जाएगी. उनके (शिक्षिका के) परिवार के खिलाफ मामला दायर न करें. अपहरण का मामला गलत है. मैं कोई छोटी बच्ची नहीं हूं जिसे बहलाया-फुसलाया जा सके.''

वीडियो में दोनों किसी अज्ञात स्थान पर एक साथ नजर आ रहे है

वीडियो में शिक्षिका ने कहा, ‘‘बेवजह दंगे मत करो...हम बहुत सुरक्षित हैं, हम बहुत खुश रहेंगे, हमें छोड़ दो.''बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो कहां से अपलोड किया गया इसकी तकनीकी जांच की जा रही है.

Advertisement

वीडियो में शिक्षिका ने यह भी कहा कि उसने लड़की को नहीं बहकाया और उनके एक साथ घर छोड़ने के पीछे उसके परिवार की कोई भूमिका नहीं थी.

उधर, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मंगलवार को कस्बे का दौरा कर परिजनों व स्थानीय लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मामला वीडियो से खत्म नहीं होता क्योंकि लड़की नाबालिग है. उन्होंने आरोप लगाया कि मासूम लड़कियों का ‘ब्रेनवॉश' किया जा रहा है और वह इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाएंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article