राजस्थान: सारोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

सारोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने के बाद मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया. फिलहाल, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
Read Time: 5 mins

राजस्थान/झालावाड़: झालावाड़ जिले के सारोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया. अस्प्ताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजन के बीच अफरा-तफरी मच गई. आग अचानक लगने से अस्पताल के कई उपकरण जलकर राख हो गए. वहीं, इस घटना में काफी नुकसान होने का अनुमान जताया गया है.

सारोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने के बाद मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया. फिलहाल, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक आग लगने की घटना एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो साफ दिख रहा है कि अस्पताल  में आग लगने के बाद भीषण लपटें उठने लगी. साथ ही इस घटना के अस्पताल में लोग -इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इस घटना में अस्तपाल को लाखों का नुकसान हुआ है. इलाज में उपयोग मे आने कई उपकरण जलकर राख हो गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :

Maharashtra Crisis : NCP में चल रही 'लड़ाई' के बीच राज्य सरकार जल्द कर सकती है कैबिनेट विस्तार
एनसीपी टूटी नहीं, शरद पवार की ओर से आयोजित बैठक आधिकारिक नहीं : प्रफुल्ल पटेल
"शरद पवार की उम्र बताकर बटोरना चाहते हैं लोगों की सहानुभूति" : डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

Featured Video Of The Day
Paper Leak Case: एक साथ 3-3 पेपर लीक का सरगना Sanjeev Mukhiya कब होगा गिरफ़्तार? | Khabron Ki Khabar