कोटा में अठखेलियां करते दिखे एकसाथ कई ऊदबिलाव, रात के अंधेरे में बैराज की सैर करते दिखे ओटर, देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे रात के अंधेरे में ऊदबिलाव का पूरा परिवार कोटा बैराज की सैर करते हुए नज़र आ रहा है. एकसाथ सभी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोटा में अठखेलियां करते दिखे एकसाथ कई ऊदबिलाव

राजस्थान के कोटा की चंबल नदी में पाया जाने वाला स्तनधारी अर्धजलीय जीव इंडियन स्मूथ-कोटेड ओटर जिसे सामान्य भाषा में ऊदबिलाव (Otters) या जलमानुष भी कहते हैं. यह अर्धजलीय जीव ऊदबिलाव अत्यंत दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति का है. एक समय था जब यह प्रजाति लुप्त हो गई थी. पहले ऊदबिलाव का शिकार इनकी खाल के लिए किया जाता था. जिनकी संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऊदबिलाव का परिवार चम्बल नदी से निकलकर कोटा बैराज की सैर करता नज़र आ रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे रात के अंधेरे में ऊदबिलाव का पूरा परिवार कोटा बैराज की सैर करते हुए नज़र आ रहा है. एकसाथ सभी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऊदबिलाव का सैर करते हुए ये पूरा नज़ारा मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. ये खूबसूरत नज़ारा शायद ही आपने पहले देखा होगा. आप देख सकते हैं कैसे सभी ऊदबिलाव घूमते हुए कोटा बैराज से चम्बल रिवर फ्रंट को भी निहार रहे हैं. 

देखें Video:

बता दें कि जलीय जीव ऊदबिलाव काफी अधिक संख्या में चंबल नदी में पाए जाते हैं. इनकी अठखेलियां पर्यटकों को भी लुभाती हैं. ये राजस्थान में पूरी चम्बल में पाये जाते है. यह जीव समूह में रहना पसंद करते हैं और मछली और केकड़ों का शिकार करते हैं. ऊदबिलाव के शरीर लंबे और पतले होते हैं. पूछ नाव के चप्पू के आकर की होती है. जिसकी सहायता से पानी में काफी अच्छे से तैर पाते है. और यह साफ़ पानी में ही पाया जाता है.

सत्यप्रेम की कथा फिल्म कैसी है और क्या है इस फिल्म की खामियां और खूबियां?

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India