पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंची नाबालिग, सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सौंपा

लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने के लिये पाकिस्तान जाने जयपुर एयरपोर्ट आई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों ने शुक्रवार को बिना किसी कागजात के पाकिस्तान जाने के लिये पहुंची नाबालिग लड़की को पुलिस को सौंप दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एयरपोर्ट थाना के प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी लड़की बिना किसी कागजात के शुक्रवार को पाकिस्तान जाने के लिये जयपुर हवाई अड्डे पहुंची. 

उन्होंने बताया कि लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने के लिये पाकिस्तान जाने हवाई अड्डे आई.

सिंह ने बताया कि लड़की के पास कोई कागजात नहीं था. वहीं, जयपुर से पाकिस्तान के लिये कोई उड़ान सेना नहीं है. उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके यहां पहुंचने पर लड़की को उन्हें सौंप दिया जायेगा.

हाल में राजस्थान के अलवर की 34 वर्षीय एक विवाहित महिला अंजू अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान गई. उसके पास वैध पासपोर्ट था. अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में नसरुल्ला से मिलने गई है. दोनों फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में नेता विपक्ष चुनी गईं AAP विधायक Atishi | Leader Of Opposition | Breaking News
Topics mentioned in this article