जोधपुर : बांध के ओवरफ्लो होने से थाने में भरा पानी, नाव के जरिए आरोपी को ले जाना पड़ा कोर्ट

पुलिस के सामने भी मुलजिम को कोर्ट ले जाना भी एक चुनोती के समान था जहा इस स्थिति में थाना पुलिस को नाव मंगवा कर थाने के हवालात से थाने के मुख्य गेट तक आरोपी को नाव के जरिए लाया गया, जिसके बाद गाड़ी की सहायता से आरोपी को सुमेरपुर कोर्ट ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जोधपुर सम्भाग के पाली जिले के तखतगढ़ कस्बे के स्थानीय पुलिस थाने में सोमवार को जलभराव की समस्या उस समय पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई, जब एक आरोपी को कोर्ट ले जाने के लिए नाव मंगवानी पड़ गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को पाली जिले के बांकला बांध के ओवरफ्लो होने से थाना परिसर के पास तालाब भी उफान पर था, जिसके कारण स्थानीय थाना परिसर चारों ओर से पानी से घिरने से जलमग्न हो गया. थाने के बेरिक से लेकर मुंशी कक्ष में भी पानी भर गया.

पुलिस के सामने भी मुलजिम को कोर्ट ले जाना भी एक चुनोती के समान था जहा इस स्थिति में थाना पुलिस को नाव मंगवा कर थाने के हवालात से थाने के मुख्य गेट तक आरोपी को नाव के जरिए लाया गया, जिसके बाद गाड़ी की सहायता से आरोपी को सुमेरपुर कोर्ट ले जाया गया.

मानसून के प्रथम चरण की शुरुआत के साथ ही जिले के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां जलभराव की समस्या आम जनता के लिए भी परेशानी बनी हुई है. इस स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि मानसून की शुरुआत से पूर्व ही शहर में ऐसी समस्याएं जिला प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है. थाना परिसर के इस दृश्य को स्थानीय लोग भी अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूक रहे थे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 Mock Drill: महाकुंभ मेले में हुई मॉक ड्रिल, UP DGP से जानिए कैसी हैं तैयारियां?