रणथंभौर में BJP की दो दिवसीय 'विजय संकल्प' बैठक, आगामी चुनावों में रणनीति पर मंथन

दो दिवसीय भाजपा की विजय संकल्प बैठक में 8 सत्रों में भाजपा ने बैठक के दौरान आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चुनावी रणनीति पर चिंतन मनन एंव मंथन किया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कई मुद्दों पर भाजपा नेताओं से सुझाव भी लिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल नाहरगढ़ में दो दिवसीय भाजपा की विजय संकल्प बैठक का समापन हो गया. दो दिवसीय भाजपा की विजय संकल्प बैठक में 8 सत्रों में भाजपा ने बैठक के दौरान आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चुनावी रणनीति पर चिंतन मनन एंव मंथन किया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कई मुद्दों पर भाजपा नेताओं से सुझाव भी लिए. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

दूसरे दिन की विजय संकल्प बैठक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक लंबी बैठक चली. इस बैठक के पश्चात भाजपा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे. पत्रकार वार्ता के दौरान सीपी जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा हर बूथ पर जीत के साथ 2023 में ऐतिहासिक जीत का बैठक में संकल्प लिया गया है.

उन्होंने कहा कि बैठक में महिला विरोधी एंव दलित विरोधी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया. तुष्टिकरण का परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने का भी संकल्प बैठक में लिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 18 जुलाई को अजमेर में कांग्रेस के कुशासन एंव युवाओं को  छत्रवृति नही देने के खिलाफ भाजपा द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में विभिन्न मुद्दों पर भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article