Warning 2 Box Office Collection Day 2: गिप्पी ग्रेवाल की वॉर्निंग 2 का है बॉक्स ऑफिस पर जलवा! दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

Warning 2 Box Office Collection Day 2: गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी एक्शन मूवी ने पहले दो दिनों में अच्छी कमाई हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
, Warning 2 Box Office Collection Day 2: वॉर्निंग 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Warning 2 Day 2 Box Office Collection: अमर हुंडल द्वारा डायरेक्ट की गई वॉर्निंग 2 दो फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, प्रिंस कंवलजीत सिंह और जैस्मीन भसीन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं दर्शकों का पहले दिन फिल्म को खूब प्यार मिलते हुए भी देखने को मिला. लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कमाई में थोड़ गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते वॉर्निंग 2 का दो दिनों का कलेक्शन दो करोड़ तक ही पहुंच पाया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 3 करोड़ पार हो गई है. 

ये है 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली पंजाबी फिल्म, सिर्फ 560 स्क्रीन्स पर हुई थी रिलीज

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद दूसरे दिन वॉर्निंग 2 ने 77 से 85 लाख तक का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद भारत में कमाई दो करोड़ तक पहुंचती दिख रही है. वहीं वर्ल्डवाइ़ड यह आंकड़ा ढाई से तीन करोड़ तक पहुंच गया है. हालांकि पहले वीकेंड पर फिल्म कितना कमाई करेगी. यह देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

Advertisement

बजट की बात करें तो  वॉर्निंग 2 का बजट 8 से 15 करोड़ का बताया जा रहा है. इसके चलते पहले हफ्ते में ही फिल्म ये कलेक्शन हासिल कर सकती है. पंजाबी फिल्म वॉर्निंग 2 एक एक्शन मूवी है, जिसमें राइटर और प्रोड्यूसर के साथ एक्टिंग करते हुए गिप्पी ग्रेवाल नजर आ रहे हैं. वहीं जसमीन बसीन, प्रिंस कंवलजीत सिंह, राहुल देव, धीरज कुमार, जग्गी सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं इससे पहले गिप्पी हनीमून, मौजा ही मौजां और कैरी ऑन जट्टा 3 में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की थी.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में दिखाया इन 5 पंजाबी एक्टर्स ने दम, एक की चमकी किस्मत तो बाकी हुए FLOP

ये भी पढ़ें: कभी रिजेक्शन का सामना कर रही थीं ये एक्ट्रेस, आज पंजाबी इंडस्ट्री में बनीं सुपरहिट, अब हिंदी सीरियल करती हैं प्रोड्यूस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?