पंजाब : मोगा में कांग्रेस के स्थानीय नेता की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने घटना की कड़ी निंदा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने बताया कि बल्ली को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. (प्रतीकात्‍मक)
चंडीगढ़:

पंजाब के मोगा जिले में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना की कथित सीसीटीवी फुटेज में हमलावर के फरार होने से पहले उसे बलजिंदर सिंह बल्ली (45) पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. यह घटना बल्ली के दल्ला गांव की है. 

पुलिस ने बताया कि बल्ली को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. एलनचेझियन और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. 

बल्ली, मोगा जिले के अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी प्रमुख थे. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने घटना की कड़ी निंदा की है. 

ये भी पढ़ें :

* वर्ष 2020 के बाद से देश में 75 प्रतिशत से अधिक साइबर अपराध वित्तीय धोखाधड़ी के हुए: रिपोर्ट
* पहले हंसा फिर पूर्व पुलिस अधिकारी को मार दी टक्कर, Video में कैद लड़के की हैवानियत
* यूपी: दरोगा घर में घुसकर कर रहा था युवती से छेड़छाड़, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections में कट्टा पर राजनीति, PM Modi VS Tejashwi तो क्या बोले बिहारी चाचा?
Topics mentioned in this article