TENNIS: चेन्नई ओपनर में भारतीय पुरुष एकल चुनौती की अगुआई करेंगे सुमित नागल

Chennai Open:देश में खेले जाने वाली चार चैलेंजर सीरीज में यह पहला टूर्नामेंट हैं, जबकि अन्य बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली में खेले जाएंगे. एकल मुख्य ड्रा में 32 खिलाड़ी और युगल में 16 जोड़ियां हार्डकोर्ट पर उतरेंगी जिसकी कुल पुरस्कार राशि 1,33,250 डॉलर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल
चेन्नई:

हाल में ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में वरीय खिलाड़ी को पराजित करने वाले पहले भारतीय बने सुमित नागल रविवार से शुरू होने वाले चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे. नागल (26 वर्ष) ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कजाखस्तान के 31वें वरीय और विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज एलेक्जैंडर बुलब्लिक को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था. अभी उनकी विश्व रैंकिंग 121 है. रामकुमार रामनाथन और मुकुंद शशिकुमार पुरुष एकल में अन्य भारतीय खिलाड़ी होंगे जिन्हें मुख्य ड्रा में वाइल्डकार्ड दिया गया है.

IND vs ENG: टीम इंडिया को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, वापसी के लिए लगाना होगा ये दांव

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी तो बशीर करेंगे डेब्यू

इटली के लुका नार्डी शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे. टूर्नामेंट में 14 देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं लेकिन पिछले साल के विजेता आस्ट्रेलिया के मैक्स पुर्सेल इस दफा हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह अन्य एटीपी प्रतियोगिता में खेल रहे हैं. युगल वर्ग में भारत के अर्जुन काधे और जीवन नेदुनचेझियान शीर्ष वरीय हैं.

Advertisement

देश में खेले जाने वाली चार चैलेंजर सीरीज में यह पहला टूर्नामेंट हैं, जबकि अन्य बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली में खेले जाएंगे. एकल मुख्य ड्रा में 32 खिलाड़ी और युगल में 16 जोड़ियां हार्डकोर्ट पर उतरेंगी जिसकी कुल पुरस्कार राशि 1,33,250 डॉलर होगी.

Advertisement

भारत के महान टेनिस खिलाड़ी और तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष विजय अमृतराज ने कहा, ‘एटीपी चैलेंजर जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करना सबूत है कि ये भारतीय खिलाड़ियों को विश्व मंच पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए फायदेमंद हैं.' उन्होंने रोहन बोपन्ना को आस्ट्रेलियाई ओपन युगल खिताब जीतने और एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘मैं रोहन बोपन्ना को दुनिया का नंबर एक युगल खिलाड़ी बनने और ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के लिए बधाई देकर खुश हूं. यह रोहन के शानदार उपलब्धि है और 43 वर्ष की उम्र में यह खिताब मिलना और ज्यादा शानदार है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst | Delhi-NCR Weather Update | Ali Khamenei | Top Headlines of the day
Topics mentioned in this article