विश्व मुक्केबाजी कप: नूपुर ने भारत को दिलाया स्वर्ण, बोलीं- मैच से पहले बहुत दबाव था लेकिन...

Nupur Clinch Gold in World Boxing Cup 2025: कजाखस्तान के अस्ताना में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप में महिलाओं (+80 किग्रा) में स्वर्ण जीतकर भारतीय मुक्केबाज नूपुर ने इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
World Boxing Cup में नुपुर ने जीता गोल्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय मुक्केबाज नूपुर ने कजाखस्तान के अस्ताना में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में महिला +80 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  • नूपुर ने फाइनल में मेजबान देश की विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान की येलदाना तालिपोवा को 5-0 से हराकर इतिहास रचा.
  • मैच के दौरान भारी दबाव के बावजूद नूपुर ने अपने आत्मविश्वास और कोच चंद्रलाल की तकनीकी सहायता से सफलता हासिल की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

World Boxing Cup 2025: विश्व मुक्केबाजी कप में महिला (+80 किग्रा) में भारतीय मुक्केबाज नूपुर ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. कजाखस्तान के अस्ताना में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप में महिलाओं (+80 किग्रा) में स्वर्ण जीतने के बाद भारतीय मुक्केबाज नूपुर ने कहा कि, मैच से पहले काफी दवाब था लेकिन खुद पर विश्वास था जिसके कारण  स्वर्ण जीतने में सफल हो गईं. स्वर्ण जीतने के बाद भारतीय मुक्केबाज नूपुर ने कहा कि, "यह एक शानदार अनुभव था. यह विश्व कप कजाखस्तान में आयोजित किया गया था, और मेरा अंतिम मुकाबला कजाखस्तान की मुक्केबाज से था, जो विश्व में दूसरे स्थान पर थी." (Nupur Clinch Gold in World Boxing Cup 2025)

नूपुर ने फाइनल जीतने के बाद कहा, "फाइनल में मेजबान देश की मुक्केबाज को हराना एक अद्भुत एहसास था. मैच से पहले बहुत दबाव था - भारतीयों के लिए क्रिकेट जैसा ही कजाखस्तान के लिए मुक्केबाजी है.  दर्शकों का समर्थन बहुत ज़्यादा था, मैच के दौरान हम अपने कोचों की आवाज़ मुश्किल से सुन पा रहे थे. " दरअसल, भारतीय मुक्केबाज नुपुर ने कजाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5-0 से हराकर 80+ किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने का कमाल कर दिखाया. 

येलदाना तालिपोवा को हराने के बाद नुपुर ने कहा, "उसके खिलाफ़ जीत ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया.  मैंने टूर्नामेंट से पहले अपनी ताकत पर बहुत काम किया था. हमारे कोच चंद्रलाल सर ने भी हमारी तकनीकों को निखारने पर बहुत ध्यान दिया, जिससे महत्वपूर्ण सुधार हुए और इस टूर्नामेंट में वास्तव में मदद मिली." बता दें कि नूपुर ने शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की की सेमा दुस्ताज को 5-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. 

Advertisement

विश्व मुक्केबाजी कप कजाकिस्तान 2025:  भारतीय पदक विजेताओं के नाम जानें

साक्षी (महिला 54 किग्रा) - स्वर्ण पदक
जैस्मिन लंबोरिया (महिला 57 किग्रा) - स्वर्ण पदक
नूपुर (महिला 80+ किग्रा) - स्वर्ण पदक
मीनाक्षी (महिला 48 किग्रा) - रजत पदक
पूजा रानी (महिला 80 किग्रा) - रजत पदक
अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) - रजत पदक
हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) - रजत पदक
जुगनू (पुरुष 85 किग्रा) - रजत पदक
संजू (महिला 60 किग्रा) - कांस्य पदक
निखिल दुबे (पुरुष 75 किग्रा) - कांस्य पदक
नरेंद्र बेरवाल (पुरुष 90+ किग्रा) - कांस्य पदक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi vs Marathi Controversy: महाराष्ट्र में गैरमराठी नेता आपस में भिड़ गए | MNS Protest
Topics mentioned in this article