भारतीय मुक्केबाज नूपुर ने कजाखस्तान के अस्ताना में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में महिला +80 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. नूपुर ने फाइनल में मेजबान देश की विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान की येलदाना तालिपोवा को 5-0 से हराकर इतिहास रचा. मैच के दौरान भारी दबाव के बावजूद नूपुर ने अपने आत्मविश्वास और कोच चंद्रलाल की तकनीकी सहायता से सफलता हासिल की.