मनु भाकर 'हैट्रिक' लगाने के लिए तैयार, 14 साल की उम्र में चढ़ा था शूटिंग का नशा, जानें अबतक का पूरा सफर

Manu Bhaker Close to Creating History: 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस और 10 मीटर मिस्क्ड पिस्टल इवेंट में पहले ही जलवा बिखेर चुकी मनु का बेहतरीन खेल 25 मीटर वीमेंस पिस्टल इवेंट में भी देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manu Bhaker

Manu Bhaker Close to Creating History: मनु भाकर इतिहास रचने के दहलीज पर पहुंच गई हैं. पेरिस ओलंपिक में पहले ही 2 पदक अपने नाम कर चुकीं मनु आज तीसरे पदक के लिए निशाना लगाएंगी. अगर आज उनका निशाना पक्का रहा तो वह देश के लिए ओलंपिक के एक ही संस्करण में 3 पदक हासिल करने वाली पहली एथलीट बन जाएंगी. उनका मुकाबला दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा. 

25 मीटर वीमेंस पिस्टल इवेंट में भी मनु ने बिखेरा जलवा 

10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस और 10 मीटर मिस्क्ड पिस्टल इवेंट में पहले ही जलवा बिखेर चुकी मनु का बेहतरीन खेल 25 मीटर वीमेंस पिस्टल इवेंट में भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने बीते कल यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. लोगों को अब उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद जगने लगी है. बीते कल उन्होंने 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है. 

मनु के नाम जुड़ चुकी है खास उपलब्धि 

मनु जारी ओलंपिक सीजन में 2 पदक हासिल करते हुए पहले ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर चुकी हैं. वह देश आजाद होने के बाद एक ही ओलंपिक सीजन में 2 पदक हासिल करने वाली पहली एथलीट हैं. उनसे पहले जरुर 1900 में नॉर्मन प्रीचर्ड ने एक ही सीजन में दो सिल्वर मेडल जीते थे, लेकिन उस समय देश आजाद नही था.

मनु की कहां से पूरी हुई है शिक्षा-दीक्षा

मनु भाकर की मौजूदा उम्र 22 साल है. उनकी स्कूली शिक्षा यूनिवर्सल पब्लिक सैकेंडरी स्कूल से पूरी हुई. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस हॉनर्स में प्राप्त की. मनु भाकर को ग्रेजुएशन की डिग्री 2021 में हासिल हुई थी. 

शूटिंग के अलावा इन खेलों में भी है मनु की रूचि 

ऐसा नहीं है कि मनु भाकर को केवल शूटिंग में ही दिलचस्पी है. वह टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग को भी खूब पसंद करती हैं. मार्शल आर्ट्स में वह 'थांग टा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इस दौरान उन्हें पदक हासिल हुआ था. 

14 साल की उम्र में शुरू की थी शूटिंग

शूटिंग में मनु भाकर की दिलचस्पी 14 साल की उम्र में उभरकर सामने आई. जिसके बाद उन्होंने इस खेल में अपनी पूरी जी जान लगा दी. उसका परिणाम अब लोगों के सामने है. वह करीब 10 साल से इस खेल में दिन रात एक किए हुए हैं.

Advertisement

भाकर को मिला पिता का साथ 

शूटिंग में मनु भाकर की दिलचस्पी को देखते हुए उनके पिता ने भी उनका खूब साथ दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब मनु ने अपने पिता से पहली स्पोर्ट्स शूटिंग पिस्टल मांगी थी. उस दौरान उसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये लिए थी. उनके पिता का नाम राम किशन भाकर है, जो मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं. इसके अलावा उनकी मां का नाम सुमेधा भाकर है. वह एक हाउस वाइफ हैं.

यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024, 3rd August Schedule: मनु से लेकर निशांत तक...8वें दिन दांव पर तीन पदक, इनसे मेडल की उम्मीद, ऐसा है पूरा शेड्यूल
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: Gambhir के इस 'तुरुप के पत्ते' ने किया बड़ा कमाल, Team India हुई मालामाल
Topics mentioned in this article