Asian Games 2023, India vs China:भारतीय फुटबॉल टीम अभ्यास सत्र और पर्याप्त विश्राम के बिना मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में मजबूत चीन का सामना करेगी. इंडियन सुपर लीग की कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी जिसके कारण भारत ने शुक्रवार को आनन-फानन में अंतिम टीम का चयन किया था. टीम रविवार को ही चीन के लिए रवाना हुई जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में एक साथ मिलकर खेलने का मौका नहीं मिला. यही नहीं 22 सदस्यीय टीम के दो खिलाड़ी डिफेंडर कोन्सम चिंगलेनसाना सिंह और लालचुंगनुंगा बाद में टीम से जुड़ेंगे क्योंकि उनके वीजा तैयार नहीं थे. यह दोनों चीन के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो कि भारत के लिए बड़ा झटका है.
"सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब
इसके अलावा भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने रविवार को कहा कि अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन और करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री पहले मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि टीम उन्हें अगले दो मैचों में उतारना चाहती है. स्टिमक का फैसला समझा जा सकता है क्योंकि भारत के पास बांग्लादेश (21 सितंबर) और म्यांमार (24 सितंबर) के खिलाफ जीत के अच्छे मौके रहेंगे. चीन की टीम काफी मजबूत है और भारतीय टीम पर्याप्त अभ्यास और विश्राम के बिना इस मैच में उतरेगी। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए मुख्य कोच को अपनी रणनीति तैयार करनी पड़ी है. टीम चयन में देरी के कारण उन्हें हवाई अड्डे और विमान के अंदर खिलाड़ियों को अपनी रणनीति से अवगत कराना पड़ा.
यह भी पढ़ें:
"पता नहीं भारत ऐसा क्यों कर रहा,..." एशिया कप फाइनल के बाद वसीम अकरम ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग
चीन की टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिलेगा। एशियाई खेलों में इन दोनों देशों के बीच आखिरी मैच 2002 में कोरिया के बुसान में खेला गया था जिसमें भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. स्टिमक इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि चीन के खिलाफ भारत की जीत की संभावना बहुत कम है. बता दें कि टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है जिनमें से चोटी पर रहने वाली दो टीमें और दूसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी.
भारत Vs चीन, एशियाई गेम्स 2023 2023 फुटबॉल मैच कब होगा?
भारत Vs चीन एशियाई गेम्स 2023 का मैच 19 सितंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा.
भारत Vs चीन, एशियाई गेम्स 2023 का मैच कहां होगा?
भारत Vs चीन एशियाई गेम्स 2023 फुटबॉल मैच चीन के हांगझू के हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत Vsचीन, एशियाई गेम्स 2023 फुटबॉल मैच का समय है?
भारत Vs चीन एशियाई गेम्स 2023 फुटबॉल मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) शुरू होगा.
भारत Vs चीन एशियाई गेम्स 2023 फुटबॉल मैच टीवी और ऑनलाइन कहां देख सकते हैं.
ऑनलाइन और टीवी पर कहां देख सकते हैं एशियाई गेम्स 2023
भारतीय फुटबॉल टीम के मैच और एशियाई गेम्स 2023 2023 सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे और लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी.