अंजलि राठी ने तीसरी वरीयता प्राप्त ओजेकी को हराकर मुख्य ड्रॉ में किया प्रवेश

अंजलि के सामने पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 475 वें स्थान पर काबिज डायोन बैक की चुनौती होगी. अंजलि ने इससे पहले एआईटीए-सीएलटीए राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में एकल खिताब जीता था और युगल में उपविजेता भी रही थी.

अंजलि राठी ने तीसरी वरीयता प्राप्त ओजेकी को हराकर मुख्य ड्रॉ में किया प्रवेश

क्वालीफायर अंजलि राठी ने मंगलवार को यहां जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त मिचिका ओजेकी को 6-3, 6-2 से हराकर डब्ल्यू35 नागपुर टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया. दूसरे क्वालीफाइंग राउंड में जीत से 18 वर्षीय खिलाड़ी को डब्ल्यूटीए रैंकिंग में तीन अंक के साथ  डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के मुख्य दौर में पदार्पण का मौका मिला.

राउंड ग्लास टेनिस अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाली अंजलि ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सिर्फ एक शुरुआत है और मैं यहां से आगे बढ़ना जारी रखना चाहती हूं.''

अंजलि के सामने पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 475 वें स्थान पर काबिज डायोन बैक की चुनौती होगी. अंजलि ने इससे पहले एआईटीए-सीएलटीए राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में एकल खिताब जीता था और युगल में उपविजेता भी रही थी.


अंजलि वर्तमान में आईटीएफ सर्किट में 572वें स्थान पर हैं. उनके करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 409 है जो उन्होंने पिछले साल हासिल की थी.

वह 2019 में 14 वर्ष और उससे कम आयु के खिलाड़ियों के लिए द रोड टू विंबलडन, द ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के प्रतिष्ठित जूनियर टूर्नामेंट की विजेता भी रह चुकी है.

ये भी पढ़ें- टेस्ट मैचों में 'शतक' पूरा करते ही ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 17वें खिलाड़ी बन जाएंगे जॉनी बेयरस्टो

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें- जानिए रविचंद्रन अश्विन के लिए क्यों निर्णायक साबित हुई 2012 की सीरीज, क्रिकेट ने बताई वजह