समंदर में डुबो-डुबो के मारेंगे.... निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर राज ठाकरे का जवाब

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मीरा रोड में जो कुछ हुआ, जिसे पीटा गया, वो सही हुआ. पानी खरीदने के बाद भी हिंदी में ही बात हो रही थी. लेकिन उसकी मस्ती के चलते उसे महाराष्ट्र की स्टाइल में जवाब दिया गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मीरा रोड के नित्यानंद नगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और मराठी भाषा के समर्थन में जोरदार ढंग से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं यहां भाषा को लेकर कोई विवाद खड़ा करने नहीं आया हूं. लेकिन सावधान, अगर कोई गलत हरकत करेगा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. मैं हिंदू हूं, पर मुझ पर हिंदी थोपी नहीं जा सकती. आप महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं, बाकी लोग बाहर से आए हैं. यदि कोई यहां आकर जरा भी अन्याय करे, तो उसे सबक सिखाया जाएगा.

निशिकांत दुबे पर क्या बोले राज ठाकरे?

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की 'पटक पटक के मारेंगे' टिप्पणी पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे का कहना है कि एक बीजेपी सांसद ने कहा, 'मराठी लोगों को हम यहां पे पटक पटक के मारेंगे'...आप मुंबई आइए. मुंबई के समुंदर में डुबो-डुबो के मारेंगे.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मीरा रोड में जो कुछ हुआ, जिसे पीटा गया, वो सही हुआ. पानी खरीदने के बाद भी हिंदी में ही बात हो रही थी. लेकिन उसकी मस्ती के चलते उसे महाराष्ट्र की स्टाइल में जवाब दिया गया. महाराष्ट्र में रह रहे हो, शांति से रहो, मराठी सीखो. हमारा तुमसे कोई झगड़ा नहीं है, अगर मस्ती करेंगे तो महाराष्ट्र के स्टाइल में समझा ही देंगे.

Advertisement

फडणवीस पर राज ठाकरे ने साधा निशाना
राज ठाकरे ने कहा कि क्या नाम है उनका... महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उन्होंने कहा था कि हिंदी भाषा कम्पलसरी करेंगे मतलब करेंगे. अब जाकर सरकार को समझ आया है. पहले से पांचवी तक हिंदी को कम्पलसरी करने की कोशिश करके तो दिखाओ. दुकान में चाय बंद कर देंगे. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री हिंदी के लिए झगड़ रहा है. सारे स्कूल में मराठी को कम्पलसरी करना चाहिए. लेकिन ये सब छोड़कर तुम हिंदी को कम्पलसरी कर रहे हो. कुछ गुजराती व्यापारी और गुजराती नेताओं का प्लान था कि मुंबई और महाराष्ट्र में भेदभाव लाया जाए. वल्लभभाई पटेल ने कहा था कि मुंबई और महाराष्ट्र को अलग मत करना. मोरारजी देसाई और इन लोगों ने गोली चलाकर महाराष्ट्र के लोगों को मारा था.

Advertisement

राज ठाकरे ने कहा कि कई सालों से इनकी नजर मुंबई पर है. हमारी परीक्षा ले रहे हैं. देख रहे हैं कि अगर हिंदी भाषा लाई जाती है तो क्या महाराष्ट्र विरोध करता है? और अगर हम शांत बैठे तो यही हिंदी भाषा पहली सीढ़ी होगी, और धीरे-धीरे भाई को कंट्रोल में लेकर गुजरात भेजने का प्लान है. तुम्हारी भाषा अलग है. लेकिन पैरों के नीचे की जमीन अलग है. 28 सितंबर 2018, हिम्मतनगर, गुजरात — 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ. उसके बाद बिहार के लोगों के साथ मारपीट की गई और करीब 20,000 लोगों को गुजरात से बिहार भेज दिया गया.
राज ठाकरे ने कहा कि मराठी भाषा का ढाई से तीन हजार साल का इतिहास है. हमने मोदी जी से कहा था कि मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा दें. अभिजात भाषा बनाने के लिए कम से कम 1500 साल का इतिहास चाहिए तो मतलब हिंदी को अभिजात भाषा का दर्जा मिलने में अभी भी 1200 साल लगेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yemen में फांसी से बचेगी Nimisha Priya? Supreme Court में भारत सरकार की दलील | Blood Money