शाजापुर में मल-जल योजना की खुदाई से लोग परेशान, राहगीर और वाहन चालक हादसे का भी हो चुके शिकार

इस योजना के तहत शहर के तमाम नाले और नालियों को भूमिगत पाइप लाइन के जरिए उचित निस्तारण करना है. हालांकि इस योजना में लेटलतीफी और गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जल-मल योजना के तहत हो रही खुदाई से स्‍थानीय लोग काफी परेशान हैं.
शाजापुर:

मध्‍य प्रदेश के शाजापुर शहर में मल जल योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों से शहरवासी खासे परेशान हैं. शहर की अधिकांश गलियों और मुख्य सड़कों पर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई चल रही है, जिसके चलते बारिश के दौरान लोगों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है. जिन इलाकों में खुदाई होकर काम पूरा हो चुका है, वहां पर भी निर्माण के चलते सड़के पूरी तरह जर्जर हो गई हैं.

इस योजना के चलते जगह-जगह हो रही खुदाई के चलते कई राहगीर और वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो चुके हैं. निर्माण के दौरान निर्माण स्थल पर आवश्यक चेतावनी संकेतक भी नहीं लगाए जा रहे हैं. 

70 करोड़ रुपए से ज्यादा की है योजना
मध्यप्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा शहरों में ही अर्बन डेवलपमेंट के तहत अंडर वाटर सीवरेज प्लान का काम किया जा रहा है. उन शहरों में शाजापुर भी एक है.   गुजरात की एक निर्माण कंपनी यह कार्य कर रही है और इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आनी है. 

सवाल भी हो रहे खड़े
इस योजना के तहत शहर के तमाम नाले और नालियों को भूमिगत पाइप लाइन के जरिए उचित निस्तारण करना है. हालांकि इस योजना में लेटलतीफी और गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :

* "मंदिरों में अशोभनीय कपड़े पहनकर न आएं" : हिंदू संगठन ने मंदिरों के बाहर लगाए बैनर-पोस्‍टर
* सतना में अकाउंटेंट के किडनैपिंग की गुत्‍थी सुलझी, पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के कब्‍जे से कराया मुक्‍त, दो गिरफ्तार
* बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article