MP : ग्रामीण क्षेत्र शहपुरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही 'बीमार', मरीजों के बेड पर कुत्‍तों का राज, हर तरफ गंदगी

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्‍यवस्‍था का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है

Madhya Predesh News: मध्यप्रदेश में सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च करती है लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेपटरी नजर आती हैं.ताजा मामला जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बेड पर स्ट्रीट डॉग नगर आ रहे हैं जबकि पूरे अस्पताल में गंदगी का अंबार है. अस्पताल के हर कोने में कचरे का ढेर दिख रहा है और पूरे अस्पताल में स्ट्रीट डॉग ही नजर आ रहे हैं. हालात और खराब हो जाते हैं जब अस्पताल में स्टॉफ भी नजर नहीं आता.

दरअसल, शहपुरा निवासी सिद्धार्थ जैन अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचे लेकिन वहां जब हालात देखे तो वो खुद हैरान हो गए. पूरे अस्पताल में स्ट्रीट डॉग नजर आ रहे थेण्‍ स्टाफ के नाम पर केवल एक नर्स थी. डॉक्टर मिले ही नहीं, लिहाजा इस बदहाली को सिद्धार्थ जैन ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएं किस तरह से बदहाल है, यह वीडियो उसकी हकीकत बयां कर रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बीएमओ डॉ सीके अतरौलिया को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. जबलपुर जिले के सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि अभी मुझे वीडियो प्राप्‍त हुआ है. कलेक्‍टर साहब का मुझे फोन भी आया था. उन्‍होंने मुझे बीएमओ डॉ सीके अतरौलिया से बात करने को कहा है. यह मामला बेहद गंभीर है,लिहाजा जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा गया है. इस मामले पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal