मध्यप्रदेश : सिवनी में NIA का छापा, टेरर फंडिंग मामले में कई घरों की तलाशी

सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव के मुताबिक छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर हुई है.  सिवनी में अकरम, शोएब खान और अब्दुल अजीज के घर की तलाशी ली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिवनी:

मध्यप्रदेश के सिवनी में एनआईए की टीम ने दबिश देकर 2 लोगों को हिरासत में लिया है. एनआईए की टीम सिवनी पहुंची और भगत सिंह वार्ड और शहीद वार्ड में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार पूरा मामला टेरर फंडिंग का है जिसके चलते मध्य प्रदेश पुलिस और एनआईए की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव के मुताबिक छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर हुई है.  सिवनी में अकरम, शोएब खान और अब्दुल अजीज के घर की तलाशी ली गई है. दो घरों से हार्ड डिस्क, आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गई हैं.

बताते चलें कि हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकियों-अपराधियों के नेटवर्क के खिलाफ अभियान तेज करते हुए उत्तरी राज्यों में संगठित गिरोहों के सदस्यों की हरियाणा एवं दिल्ली में पांच संपत्तियां कुर्क की थी. इससे पहले, चार मार्च को भी हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में पांच संपत्तियां कुर्क की गई थीं और इस सिलसिले में 27 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही, भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये थे.
 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया
Topics mentioned in this article