मध्य प्रदेश : भोपाल-एम्स में एमबीबीएस छात्रा ने हॉस्‍टल की तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

शुरुआती जांच में पता चला है कि मथाई पिछले कुछ दिनों से अवसाद में थी. थाना प्रभारी ने कहा कि उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है. मथाई केरल के एर्नाकुलम की रहने वाली थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक
भोपाल:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-भोपाल की एमबीबीएस की एक छात्रा ने एम्स परिसर स्थित अपने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से रविवार शाम को कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. बागसेवनिया थाना के प्रभारी संजीव कुमार चौकसे ने ‘भाषा' को बताया कि 20 वर्षीय मारिया मथाई ने यहां एम्स परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से शाम छह बजे के आसपास कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि मथाई एम्स भोपाल में एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और इसी हॉस्टल में रहती थी. 

चौकसे ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मथाई पिछले कुछ दिनों से अवसाद में थी. थाना प्रभारी ने कहा कि उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है. मथाई केरल के एर्नाकुलम की रहने वाली थी. 

चौकसे ने कहा कि पुलिस को घटनास्थल या हॉस्टल में मथाई के कमरे से कोई पत्र नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है. 

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

ये भी पढ़ें:

* अगर संक्रमित व्यक्ति की अस्पताल में मौत होती है तो उसे कोविड मौत ही माना जाए: इलाहाबाद हाईकोर्ट
* UP के इनामी माफिया डॉन को नीतीश कुमार की पार्टी ने बनाया महासचिव, हत्या और लूट के दर्जनों मामले हैं दर्ज
* बड़ा सवाल- अर्पिता मुखर्जी या पार्थ चटर्जी, आखिर किसके हैं ये 50 करोड़ रुपये?

Advertisement

मुख्तार अंसारी के बेटे, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया


 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article