MP: रेप में नाकाम रहने पर शख्स ने 10 साल की बच्ची को कुएं में फेंका, सूझबूझ से बची जान

शनिवार शाम को बच्ची शौच के लिए गई थी. तभी आरोपी रमेश ने उसे पकड़ लिया और बच्ची के साथ रेप की कोशिश की. नाकाम रहने पर आरोपी ने बच्ची को कुएं में फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स द्वारा नाबालिग से रेप (Rape) की कोशिश करने और उसे कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि सीहोर के एक गांव में एक शख्स ने 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की और  उसे एक कुएं में फेंक दिया. हालांकि, लड़की बहादुर थी और कुएं का तार पकड़कर बच गई. 

यह वाकया मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र के दुधलाई गांव का है. पुलिस ने रमेश नाम के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. 

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को बच्ची शौच के लिए गई थी. तभी आरोपी रमेश ने उसे पकड़ लिया और बच्ची के साथ रेप की कोशिश की. नाकाम रहने पर आरोपी ने बच्ची को कुएं में फेंक दिया. लड़की ने घर पहुंचकर परिवार को घटना की जानकारी दी. 

READ ALSO: अवैध रिश्तों में रोड़ा बन रही थी 3 साल की मासूम, दादी के प्रेमी ने बलात्कार के बाद की हत्या

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मीडिया को बताया, "एक 10 साल की बच्ची शाम को शौच के लिए गई हुई थी, जहां रमेश नाम के शख्स ने बच्ची से जबरदस्ती की और उसे कुएं में फेंक दिया. लड़की ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी और बताया कि उसे कुएं में फेंक दिया गया था, जहां वह जान बचाने के लिए तार पकड़कर लटकी रही." 

पुलिस ने यह भी कहा कि मेडिकल चेकअप में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आरोपी ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व बाल शोषण का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

वीडियो : 'एक महिला का दर्द महिला ही जानती है', कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने कहा

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir: ओझा सर नेता बन गए तो क्या फुल टाइम नेतागीरी करेंगे और बच्चों को पढ़ाना छोड़ देंगे?
Topics mentioned in this article