MP: बेबस 'अन्नदाता', खाद की किल्लत के कारण सता रहा फसल बर्बाद होने का डर

आंखों मे आंसू और सिर्फ खाद की दो बोरी मिलने की गुहार लगाते एक वृद्ध किसान सुबह चार बजे से खाद मिलने की आस में लाइन में लगे थे, लेकिन खाद नहीं मिली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
65 वर्षीय किसान शिवचरण यादव ने रोते-रोते बताया, वे खाद के लिए पिछले 10 दिनों से परेशान हैं

Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के भिंड में खाद नहीं मिलने पर अन्नदाता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खाद के लिए अन्नदाता बेबस नजर आ रहा है. इतना ही नहीं अपनी फसल बर्बाद होने का डर भी सता रहा है जिससे किसानों को जाम लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सोमवार को खाद नहीं मिलने पर किसानों ने फिर नेशनल हाइवे 719 जाम कर दिया. इस जाम के बीच एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसने देखी उसको झकझोर कर रख दिया. चेहरे पर बेबसी, आंखों मे आंसू और तड़प-तड़प कर सिर्फ खाद की दो बोरी मिलने की गुहार लगाते एक वृद्ध किसान सुबह चार बजे से खाद मिलने की आस में लाइन में लगे थे, लेकिन खाद नहीं मिली. गल्ला मंडी में 200 से ज्यादा किसान मौजूद थे लेकिन थोड़ी देर बाद ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने खाद खत्म होने की बात कही तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाइवे 719 भरौली तिराहा पर चक्का जाम कर दिया.

इस बीच, 65 साल के वृद्ध शिवचरण यादव प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गये और सड़क पर बैठ गये. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को खदेड़ दिया. इस दौरान बुजुर्ग किसान सड़क पर गिर गये और फूट-फूटकर रोने लगे. किसान की ऐसी हालत देखकर अन्य प्रदर्शनकारी और पुलिस का दिल पसीज गया.

किसान ने रोते-रोते बताया कि वो खाद के लिए पिछले दस दिनों से परेशान हैं लेकिन उसको खाद नहीं मिल रहा है. उसके पास थोड़ी सी जमीन है. अगर उसमें समय पर बुवाई नहीं कर सके तो उनके पास खाने के लाले पड़ जायेंगे. उनकी बात सुनकर देहात थाना प्रभारी रामबाबू का दिल पसीज गया, उन्हें सड़क से उठाकर किनारे ले गये और पानी पिलाकर खाद दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद पुलिस ने किसानों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया.

- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन खान की जमानत याचिका पर अब 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
* भारत का चीन को कड़ा संदेश, LAC के शेष इलाकों से सैन्य वापसी की ज़िम्मेदारी PLA पर डाली
* ''जनता क्यों भुगते', महाराष्ट्र में बंद से नाखुश लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का BJP पर हमला, Nepal Protest और तख्तापलट का हवाला, वोट चोरी पर क्या कुछ बोले?
Topics mentioned in this article