राघोपुर में तेज प्रताप यादव ने बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सक्रियता दिखाई है, हालांकि चुनाव लड़ने से इनकार किया है तेज प्रताप का राघोपुर में कदम छोटे भाई तेजस्वी और एनडीए दोनों को निशाने पर लेने की रणनीति माना जा रहा है राघोपुर में चिराग पासवान का झोला और तेज प्रताप का बोरा एनडीए के लिए ‘सोने पर सुहागा’ जैसा साबित हो सकता है.