टीयू-160 विमान अब तक का सबसे बड़ा और भारी सुपरसोनिक सैन्य विमान है जिसकी लंबाई लगभग 54 मीटर है. इस विमान की अधिकतम गति मैक दो से अधिक है जो इसे दुनिया के सबसे तेज बमवर्षकों में शामिल करती है. टीयू-160 को चार शक्तिशाली कुजनेत्सोव एनके-32 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन संचालित करते हैं जो बेहद ताकतवर हैं.