"खुशहाली लाने वाली, कांग्रेस है आने वाली" MP चुनाव के लिए पार्टी ने लांच किया कैंपेन

कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर पर पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ और कांग्रेस की पांच घोषणाओं का उल्लेख है. कैंपेन के जरिए खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प कांग्रेस की ओर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

भोपाल: साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है.  वहीं, कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी करने की तैयारी कर रही है. इधर, राज्य राजनीतिक गहमागहमी बीच कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कैंपेन लांच कर दिया है. कैंपेन की थीम, 'खुशहाली लाने वाली, कांग्रेस है आने वाली' रखा गया है. 

कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर पर पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ और कांग्रेस की पांच घोषणाओं का उल्लेख है. कैंपेन के जरिए खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प कांग्रेस की ओर लिया गया है. साथ ही पूरे राज्य में इस चुनावी पोस्टर को लगाए गए हैं. भोपाल के सड़कों पर कैंपेन के पोस्टर दिख रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को मध्यप्रदेश से चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इससे पहले कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी भी रैली कर चुकी हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. आम आदमी पार्टी इसी साल के अंत तक होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है. मध्‍य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?