पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर सीएम शिवराज सिंह ने मंच से अफसरों को सस्पेंड किया

सीएम ने कहा- कोई उमाशंकर सीएमओ था, कोई अभिषेक राजपूत उपयंत्री था, इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है, जहां भो हों, अब इसकी जांच होगी, केवल सस्पेंड नहीं

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो).
भोपाल:

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी, भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें एनडीटीवी ने लगातार दिखाईं. मंगलवार को टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने मंच से ही अधिकारियों को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ''कौन है सीएमओ अभी, इधर आओ. ये मकान कब स्वीकृत हुए थे. 2017-18 में सीएमओ कौन था? मैं पूछ रहा हूं कि मकान बने या नहीं बने. बताईए क्यों नहीं बने? आप इधर आओ, पीएम आवास में भ्रष्टाचार किसने किया, अभी नाम बताओ, मैं अभी उसे संस्पेंड करके ईओडब्ल्यू को जांच दूंगा. छोडूंगा नहीं किसी को.''

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ''भईया सुन लो, अभी जो मैं बता रहा हूं नोट कर लेना. कोई उमाशंकर सीएमओ था, कोई अभिषेक राजपूत उपयंत्री था. ये बता रहे हैं, ये लोग मुझे- सही है क्या? इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है, जहां भो हों. अब इसकी जांच होगी, केवल सस्पेंड नहीं.'' 

उन्होंने कहा कि ''ईओडब्ल्यू से जांच कराके जिसने पैसा खाया है उसे जेल भिजवाऊंगा, मानूंगा नहीं. जनता के लिए हम पैसा भिजवाते हैं और ये हड़प कर जाते हैं, कमिश्नर कब आएंगे इसकी जांच करने पूरी. दो दिन बाद आईए, जांच कीजिए पूरी, यहीं चौपाल पर जांच होगी.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War
Topics mentioned in this article