पीएम नरेंद्र मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के थियनचिन में शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भाग लेंगे. गलवान घाटी विवाद के बाद मोदी की यह पहली चीन यात्रा है, जिसमें शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है. भारत-चीन सीमा विवाद के समाधान के लिए बैठकें हुईं, दो विशेषज्ञ समूह सीमा प्रबंधन और शांति पर काम करेंगे.