इजरायल ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक सटीक एयरस्ट्राइक की इस हमले में हूती प्रधानमंत्री गालिब अल-रहावी और रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अल-अथिफी समेत कई बड़े नेता मारे गए इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने हूती नेताओं की एक साथ होने की जानकारी अपने सोर्स से हासिल की थी