राजनाथ सिंह ने NDTV डिफेंस समिट में भारत की सैन्य शक्ति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर देश का स्पष्ट पक्ष रखा उन्होंने बताया कि भारत किसी भी देश के सामने झुकेगा नहीं और किसी को अपना दुश्मन मानता भी नहीं है. आत्मनिर्भरता को पीएम मोदी का प्रमुख विजन बताया गया, जो भारत की आर्थिक और सुरक्षा मजबूती के लिए जरूरी है.