विहिप-बजरंग दल का रायपुर प्रशासन को अल्‍टीमेटम, 'कॉमेडियन मुनव्‍वर फारुखी के शो को इजाजत न दें वरना...'

इन संगठनों ने धमकी दी कि यदि स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम की अनुमति देता है तो वे शो को बंद कर देंगे. आवेदन के मुताबिक, अगर रायपुर में कार्यक्रम आयोजित होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और बजरंग दल अपने तरीके से यह आयोजन नहीं होने देगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुनव्‍वर फारुकी पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का आरोप लग चुका है

Chhattisgarh: विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने रायपुर कलेक्टर और एसपी को एक लिखित आवेदन देकर मांग की है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के 14 नवंबर को होने वाले शो की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि फारूकी ने अतीत में हिंदू देवताओं का कथित तौर पर मजाक उड़ाया था. इन संगठनों ने धमकी दी कि यदि स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम की अनुमति देता है तो वे शो को बंद कर देंगे. आवेदन के मुताबिक, अगर रायपुर में कार्यक्रम आयोजित होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और बजरंग दल अपने तरीके से यह आयोजन नहीं होने देगा.

देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड के लोगों को सरकारी पद देकर उगाही का काम करवाया : नवाब मलिक

गौरतलब है कि फारुकी पर इससे पहले, हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का आरोप लग चुका है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर इस साल की शुरुआत में उन्‍हें गिरफ्तार किया गया था. निचली अदालतों से बेल की अर्जी खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिली थी.

दिल्ली-एनसीआर में 'खतरनाक' स्तर पर पहुंची हवा, एक्यूआई 382 पर

अक्‍टूबर माह में भी बजरंग दल की धमकियों के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के मुंबई में तीन शो रद्द कर करने पड़े थे. जिसके बाद एनडीटीवी से बात करते हुए मुनव्‍वर ने कहा था कि अगर देश के युवा यह तय कर सकते हैं कि किसे वोट देना है, तो वे यह भी तय कर सकते हैं कि क्या देखना है? "हिंदू देवी-देवताओं के अपमान" के आरोप में इस साल की शुरुआत में फारुकी एक महीने जेल में रहे थे. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद भी उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है.उन्होंने कहा था, "मुझे रोजाना 50 धमकी भरे कॉल आते हैं, मुझे तीन बार अपना सिम कार्ड बदलना पड़ा. जब मेरा नंबर लीक हो जाता है, तो लोग फोन करते हैं और मुझे गालियां देते हैं.'

Advertisement
प्रदूषित यमुना की सफाई, 15 बोट के जरिये हटाया जा रहा है झाग

Featured Video Of The Day
UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज