Maharashtra crisis :महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ( Sanjay Raut)ने कहा है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)सीएम बने रहेंगे और जरूरत पड़ी तो सत्तारूढ़ एमवीए विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा. एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना विधायकों के बगावती तेवरों के बीच सरकार पर मंडराते खतरे के बीच उन्होंने यह बात कही. राउत ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि उद्धव, सीएम का आधिकारिक आवास "वर्षा" को छोड़कर अपने बांद्रा स्थित निजी आवास "मातोश्री' में जा रहे हैं, हालांकि उन्हें स्पष्ट किया कि उद्धव सीमए पद से इस्तीफा नहीं दे रहे.
शिवसेना सांसद ने कहा, "यदि जरूरत पड़ी तो वे (ठाकरे) सदन में बहुत साबित करेंगे." राउत ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाविकास आघाडी सरकार को 'बचाने' के लिए बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की सलाह उद्धव ठाकरे को दी है. उन्होंने कहा, "पवार ने ठाकरे को कोई सलाह नहीं दी है और यह कहा है कि एमवीए इस सियासी संकट से निपटने के लिए अंत तक लड़ेगा. " गौरतलब है कि नवंबर 2019 में बनी एमवीए सरकार के गठन में शरद पवार की अहम भूमिका रही है. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली इस सरकार में शिवसेना के अलावा एनसीपी और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं.
* महाराष्ट्र के सियासी मैदान में चल रहा आंकड़ों का खेल, 10 बातों में समझें इस समीकरण को
* बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आखिर कैसे द्रौपदी मुर्मू को समर्थन किया?
* UP में बुलडोज़र की कार्रवाई कानूनी, सुप्रीम कोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार का हलफ़नामा
"मुझे किडनैप किया गया था": सूरत से भागकर वापस लौटने वाले शिव सेना विधायक बोले