VIDEO: पुणे में खौफनाक हादसा, गड्ढे पर फिसली स्कूटी, सड़क पर गिरे बुजुर्ग; चढ़ गई पीछे से आ रही कार

पुणे में बारिश की वजह से सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से बुजुर्ग के साथ बड़ा हादसा हो गया. उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और वह चलती कार के नीचे आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क पर गड्ढे की वजह से पुणे में बड़ा हादसा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे में गड्ढे के कारण बुजुर्ग की स्कूटी सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रही कार उनके ऊपर चढ़ गई.
  • मृतक बुजुर्ग का नाम जगन्नाथ काशीनाथ काले था और उनकी उम्र 61 वर्ष थी. हादसे का सीसीटीवी भयावह है.
  • सड़क हादसे का डरा देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:

महाराष्ट्र में बारिश की वजह से सड़कों का बुरा हाल है. मुंबई हो या पुणे हालात हर जगह लगभग एक जैसे हैं. सड़क पर गड्ढे की वजह से पुणे में एक बड़ा हादसा (Pune Road Accident) हो गया. एक बुजुर्ग की स्कूटी सड़क पर बने गड्ढे पर अचानक से स्लिप हुई और वह उछलकर आगे जा गिरे. इतने में पीछे से आ रही कार उन पर चढ़ गई. कार का पहिया उनके धड़ के पार निकल गया. इस घटना में उनकी मौत हो गई. घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें पूरे हादसे को देखा जा सकता है.

गड्ढे ने ली बुजुर्ग पुणे के बुजुर्ग की जान

ये कहना गलत नहीं होगा कि पुणे का यह बुजर्ग सिस्टम की भेंट चढ़ गया. अगर बरसाती सीजन में सड़क पर होने वाले गेड्ढों पर प्रशासन पहले ही ध्यान दे लेता तो बुजुर्ग के साथ शायद ये हादसा नहीं होता. इस घटना का सीसीटीवी डरा देने वाला है. यह घटना पुणे के औंध इलाके में राहुल होटल के सामने हुई. 61 साल के बुजुर्ग का नाम जगन्नाथ काशीनाथ काले था. वह स्कूटी से कहीं जा रहे थे. लेकिन सड़क पर गड्ढा होने की वजह से उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी. जिसकी वजह से वह कार के नीचे आ गए. यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
'Trump' Pakistan में बेच रहे कुल्फी? VIDEO देख आप भी चकरा जाएंगे! | Trade Tariff