- CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति में सभी दलों के लिए पर्याप्त जगह है और गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है.
- NDTV Power Play में NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी के दोनों गुटों के बीच विलय या एकता संभव नहीं है.
- महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि हमारा मेयर बनते ही मुंबई से बांग्लादेशियों को वापस भेजेंगे.
महाराष्ट्र में 29 महापालिकाओं के चुनावी रण का बिगुल बज चुका है और 15 जनवरी को मतदान होना है. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर है. विशेष कार्यक्रम ‘NDTV Power Play' में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति में सभी दलों के लिए पर्याप्त जगह है और गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है तो एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने साफ किया कि पार्टी के दोनों गुटों के साथ आने या विलय की कोई संभावना नहीं है. आइए जानते हैं कि राजनीतिक दलों के नेताओं ने इन चुनावों को लेकर क्या कहा और उनका इशारा किस ओर है.
देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘NDTV Power Play' में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महायुति में सभी दलों के लिए पर्याप्त जगह है और गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. फडणवीस ने कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में साफ किया कि अगर छोटे-बड़े दल शामिल होना चाहें तो उनके लिए भी जगह बनाई जाएगी. साथ ही एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर उठे सवालों को खारिज किया और कहा कि वे अपने करीबियों से मिलने जाते हैं, लेकिन इसे नाराजगी के संकेत के रूप में पेश किया जाता है. फडणवीस ने इस चुनाव में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया और कहा कि किसी अन्य दल की जरूरत नहीं पड़ेगी.
महायुति में सभी दलों के लिए पर्याप्त जगह है और गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है: देवेंद्र फडणवीस
ये भी पढ़ें: धनंजय मुंडे फिर बनाए जा सकते हैं मंत्री, प्रफुल पटेल का NDTV कॉन्क्लेव में बड़ा दावा














