नवनीत राणा और उनके पति को मिली धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आए थे फोन कॉल्स

नवनीत राणा के पर्सनल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है और उनके विधायक पति रवि राणा के मोबाइल पर भी धमकी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवनीत राणा

Threat To Navneet Rana: पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा कई अनजान नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आये. ये कॉल्स पाकिस्तान जनित नंबरों से बताए जा रहे है, हालांकि इस बारे में मुम्बई पुलिस जांच कर रही है.  वहीं धमकी भरे मेल आने के कुछ ही समय बाद मुंबई एयरपोर्ट पहुंची नवनीत राणा ने ऑफ द रिकॉर्ड ये कन्फर्म किया कि उन्हें धमकी मिली है.

नवनीत राणा और उनके पति के फोन पर मिली धमकी

नवनीत राणा के पर्सनल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है और उनके विधायक पति रवि राणा के मोबाइल पर भी धमकी दी गई है. राणा का कहना है इस धमकी में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था. 

नवनीत राणा ने कहा कि अभी पुलिस एफआईआर दर्ज करने का काम कर रही है, एफआईआर दर्ज होने के बाद वो मीडिया से इस बारे में बात करेगी. 

बता दें कि भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नवनीत राणा ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई थी और पाकिस्तान के खिलाफ नवनीत राणा लगातार बयान दे रही है. ऐसे में इनका अनुमान है की इन्हीं बयान को लेकर नवनीत राणा को ये धमकी दी गई है.

ये भी पढ़ें-

जब नाश मनुज पर... दिनकर की कविता और रामचरित मानस पढ़ सेना ने दिखाई पाकिस्‍तान की बर्बादी की पिक्चर

पाक की दुर्दशा करने वाली सेना ने ऑस्ट्रेलिया के खौफनाक बोलर लिली और थॉमसन का क्यों दिया उदाहरण

ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बनीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जब टीचर ने की थी गजब भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Operation Sindoor पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article