बैंक में लूटपाट और हत्या की घटना में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, लूट की रकम और हथियार बरामद

पुलिस ने वारदात के बाद दोनों को पकड़ने के लिए 8 टीमें बनाई थीं. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही भागे थे

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
बैंक में बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम
मुंबई:

मुंबई में बुधवार की शाम को एक बैंक में लूटपाट और एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या मामले में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात के बाद दोनों को पकड़ने के लिए 8 टीमें बनाई थीं. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही भागे थे. हड़बड़ी में एक की चप्पल छूट गई थी. देर रात पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. लुटेरों के पास से लूट की रकम और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. 

कैमरे में कैद वारदात : मुंबई में स्टेट बैंक की शाखा में डकैती, एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

बता दें कि जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी, वह भारतीय स्टेट बैंक की दहिसर शाखा का एक आउटसोर्स कर्मचारी था. दो लुटेरों ने बैंक को निशाना बनाया था. वे लूट के बाद फरार हो गए थे. इसका एक वीडियो फुटेज भी सामने आया था. जिसमें बैंक के अंदर दो नकाबपोश लुटेरे दिखाई देते हैं. उनमें से एक संभवतः कर्मचारियों पर बंदूक तानता है. 

Advertisement

मुंबई के दहिसर में बदमाशों ने बैंक लूट की वारदात को दिया अंजाम, एक कर्मचारी की हत्‍या

Featured Video Of The Day
Weather Update: Rajasthan के Dholpur में भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल! | News Headquarter
Topics mentioned in this article