Mumbai Rain Live: मुंबई में आफत की बारिश, नांदेड़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी, सेना-SDRF मौके पर मौजूद

बारिश की वजह से मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बीएमसी ने भी लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के वह घर से बाहर न निकलें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई में मूसलाधार बारिश.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई समेत महाराष्ट्र के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है.
  • मुंबई के स्कूल और कॉलेज बारिश के कारण बंद कर दिए गए हैं और बीएमसी ने अनावश्यक बाहर निकलने से मना किया है.
  • भारी बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी सबवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और जलभराव की स्थिति बनी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश (Mumbai Heavy Rain) हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई समेत राज्य के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. हालात को देखते हुए मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बीएमसी ने भी लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के वह घर से बाहर न निकलें. रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हवाई सेवाओं पर भी इसका असर देखा जा रहा है. इसी बीच देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.सइंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे तक जाने वाले कई मार्गों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. इसका असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है, जिससे कई विमानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है. यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि वे यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो सामान्य समय से थोड़ा जल्दी एयरपोर्ट के लिए रवाना हों और अपने फ्लाइट की ताजा स्थिति इंडिगो के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अवश्य जांच लें.

ये भी पढ़ें- Mumbai Rain LIVE: मूसलाधार बारिश से मुंबई में हाहाकार, अंधेरी सबवे आज भी बंद, देखें कहां-कहां है रेड अलर्ट

MUMBAI RAIN UPDATES...

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कहां हुई कितनी बारिश

मुंबई में 18 अगस्त को सुबह 8 बजे से 19 अगस्त को सुबह 8 बजे तक कहां हुई कितनी बारिश

पश्चिमी उपनगर:

1. चिंचोली अग्निशमन केंद्र - 361 मिमी.

2. कांदिवली अग्निशमन केंद्र - 337 मिमी.

3. डिंडोशी कॉलोनी नगर निगम स्कूल - 305 मिमी.

4. मगथाने बस डिपो - 304 मिमी.

5. वर्सोवा पंपिंग स्टेशन - 240 मिमी.

शहर:

1. एसडब्ल्यूडी वर्कशॉप, दादर - 300 मिमी..

2. बी. नाडकर्णी नगर निगम स्कूल, वडाला - 282 मिमी.

3. फोर्सबेरी रोड जलाशय, एफ/दक्षिण वार्ड - 265 मिमी

4. प्रतीक्षा नगर नगर निगम स्कूल, सायन - 252 मिमी.

5. सावित्रीबाई फुले नगर निगम स्कूल, वर्ली - 250 मिमी.

पूर्वी उपनगर:

1. चेंबूर अग्निशमन केंद्र – 297 मिमी.

2. भवन प्रस्ताव कार्यालय, विक्रोली – 293 मिमी.

3. पासपोली नगर निगम स्कूल, पवई – 290 मिमी.

4. वीणा नगर निगम स्कूल – 288 मिमी.

5. टैगोर नगर निगम स्कूल – 287 मिमी.

मुंबई में बढ़ रहा मीठी नदी का जलस्तर, लोगों को दूसरी जगह बसाने की तैयारी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि मुंबई में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. अगर जलस्तर और बढ़ता है, तो बीएमसी नदी किनारे रहने वाले लोगों को दूसरी जगह बसाने की तैयारी कर रही है. मैंने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी से बात की है. उन्होंने कहा है कि बीएमसी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है. मीठी नदी मुंबई के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरती है, जिसमें दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक धारावी भी शामिल है.

डिप्टी सीएम अजित पवार ने लिया हालता का जायजा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने हाल ही में मंत्रालय स्थित राज्य आपातकालीन नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. उन्होंने मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.

रत्नागिरि में तेज बारिश, स्कूल बंद

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से आज जिले के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जगबुड़ी नदी भी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. वहीं चिपलुन की वशिष्ठी नदी चेतावनी स्तर के करीब है. अन्य नदियों का बहाव भी तेज है.

BMC ने जारी की वर्क फ्रॉम होम की सलाह

बीएमसी ने जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए आज अवकाश घोषित किया है. IMD ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगर) में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों को उनके कार्य की प्रकृति के अनुसार तुरंत घर से काम करने का निर्देश देना चाहिए.

Advertisement

मुंबई के अंधेरी इलाके में घुटनों तक भरा पानी

मुंबई के अंधेरी इलाके के बारिश की वजह से वीरा देसाई रोड पर घुटनों तक पानी भर गया है. सोमवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. हालात गंभीर हैं. बारिश की तीव्रता लगातार बढ़ रही है.

Advertisement

नांदेड़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी

महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारी बारिश की वजह से 200से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू सेना कर रही है. नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर ने तत्काल बाढ़ राहत दल तैनात कर नांदेड़ में बचाव कार्य शुरू किया गया है. लगातार बारिश और बांधों के जलस्तर में वृद्धि के कारण रावन, भसवड़ी, हासनाळ पीएमयू और भिंगोली ये चार गांव जलमग्न हो गए हैं. इंजीनियरिंग दल और मेडिकल टीम सहित कुल 65 जवानों का बचाव दल, SDRF और नागरिक प्रशासन के साथ कामकाज में जुटा है. आधुनिक बचाव उपकरणों से सुसज्जित टीमें फंसे हुए नागरिकों का सुरक्षित स्थानांतरण और आवश्यक मदद उपलब्ध कराने में जुटी हुई हैं. भारतीय सेना ने आश्वस्त किया है कि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए राज्य प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

बारिश की वजह से मुंबई का अंधेरी सबवे बंद

नवी मुंबई और विरार इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है. भारी बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी सबवे को आज भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

बारिश से फ्लाइट्स लेट, Indigo की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने एक यात्रा एडवाइजरी जारी कर कहा है कि मुंबई में भारी बारिश की वजह से हवाई अड्डे तक पहुचने वाले कई मार्गों पर जलभराव और यातायात में सुस्ती देखी जा रही है. इसके कारण परिचालन संबंधी चुनौतियां पैदा हुई हैं, जिससे प्रस्थान और आगमन दोनों में देरी हो रही है और हमें इससे होने वाली असुविधा के लिए सचमुच खेद है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में जोड़ी नंबर-1 कौन है? | Bihar Politics | Bihar News