ना जिंदगी से प्यार और ना ही मौत का खौफ़, चलती ट्रेन में लड़के की स्टंटबाज़ी का Video

स्टंटबाजी करने वाले लड़के की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे पुलिस इस युवक की पहचान कर उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई लोकल में स्टंटबाजी

मुंबई लोकल ट्रेन में स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है. गुरुवार आधी रात को चर्चगेट जा रही लोकल ट्रेन में एक लड़का ट्रेन के दरवाजे की सीढ़ी पर उतरकर अचानक स्टंट करने लगा. इस दौरान लड़का पूरी तरह से बेपरवाह दिखाई दिया. अपनी जान की परवाह किए बिना लड़का लगातार स्टंट कर रहे था. ना उसे आसपास के लोगों की परवाह थी और ना ही खुद की जान की. इसी दौरान वहां मौजूद किसी यात्री ने उसका वीडियो बना लिया. यह घटना गुरुवार रात 12 बजकर 5 मिनट पर हुई. 

ये भी पढ़ें-बादल बरसा बिजुली गाने पर स्कूली बच्चे ने दिखाए ऐसे डांस मूव्स, बच्चों के साथ झूम उठे टीचर्स

चलती ट्रेन में हवा से बातें कर रहा लड़का

सामने आए वीडियो में लड़का ट्रेन के दरवाजे की सीढ़ी पर लटका हुआ है. उसने भीतर लगे पोल को पकड़ा हुआ है. तेज हवा के बीच वह काफी मस्तमौला अंदाज में स्टंट करता नजर आ रहा है. हवा का एक तेज झोंका भी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था. अगर पोल हाथ से छूट जाता तो वह ट्रेन से नीचे जा गिरता. लेकिन उसके चेहरे पर मौत का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है. 

मुंबई लोकल में लड़के की स्टंटबाजी

मुंबई लोकल में स्टंटबाजी करने वाले लड़के की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. लड़के को जान से खेलते देख ट्रेन में मौजूद दूसरे यात्री काफी डर गए.  यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे पुलिस इस युवक की पहचान कर उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. ऐसा ही एक वीडियो चार दिन पहले भी सामने आया था. एक लड़का तेज रफ्तार ट्रेन की चौखट पकड़कर लगातार स्टंट कर रहा था.  ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही लड़के ने ट्रेन से छलांग भी लगा दी थी. अब एक बार फिर से स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है. 
 

ये भी पढ़ें-जरूरी नहीं कि बच्चे के शीर्ष हित का मतलब माता-पिता का प्यार और देखभाल हो: बंबई हाई कोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का वोट चोरी आरोप, Youth Congress का जंतर मंतर पर उग्र प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में
Topics mentioned in this article