पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कैश , जेवर और मोबाइल फोन बरामद कर लिया
मुंबई:
बरामद की गई नकदी, जेवरात और मोबाइल फोन के साथ पुलिस
Maharashtra :महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोशल मीडिया पर महिला का फर्जी प्रोफाइल बनाकर दिल्ली के एक डॉक्टर को 1करोड़ 78 लाख रुपये की भारीभरकम राशि का चूना लगाने का मामला सामने आया है. यवतमाल के डीसीपी दिलीप भुजबल ने बताया कि ठग आरोपी ने दिल्ली के डॉक्टर को मोहपाश के जाल में फंसाकर एक करोड़ 72 लाख रुपये कैश, 4 लाख के सोने के गहने और 4 महंगे मोबाइल फोन कुल मिलाकर 1 करोड़ 78 लाख रुपये के करीब ठगे.
आरोपी युवक का नाम संदेश अली मानकर है. यवतमाल के अरुणोदय सोसायटी में रहने वाले संदेश ने सोशल मीडिया महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले दिल्ली के एक डॉक्टर से दोस्ती बनाई, फिर उसे अपने प्यार के फंसाकर करोड़ रुपये ठग लिए. डॉक्टर को ठगने के लिए उसने अपनी बहन की किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाकर डॉक्टर से मदद मांगी. डॉक्टर भी उसके जाल में फंस गया और दिल्ली से यवतमाल आकर उसके बताए होटल के पास अपहरणकर्ता के एक आदमी को पैसे दिए. डॉक्टर को अपने ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब पैसे देने के बाद से ही उस महिला का मोबाइल बंद हो गया. शक होने पर इस डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.अवधूतवाड़ी पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक संदेश अली मानकर को गिरफ्तार कर कैश , जेवर और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Telangana Tunnel Collapse - बचाव कार्य जारी | Delhi Assembly | Bihar Politics