भाजपा की महिला विधायक केतकी सिंह ने अखिलेश यादव पर टोटी चोरी के आरोप से जुड़ा विवादित बयान दिया था. सपा कार्यकर्ताओं ने केतकी सिंह के बयान के विरोध में उनके घर पर प्रदर्शन किया था, तब वे बलिया में थीं. विधायक की बेटी विभावरी ने सपा कार्यकर्ताओं के सामने साहसिक रुख दिखाते हुए अपनी मां का समर्थन किया था.