दिल्ली के निगमबोध घाट में यमुना नदी का पानी भरने से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. घाट की सात से आठ फीट ऊंची दीवार टूटने के कारण नदी का पानी शवदाह गृह परिसर में घुस गया है. निगमबोध घाट पर रोजाना लगभग पचपन से साठ दाह संस्कार होते हैं, जो बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं.