'अफजलखानी युद्ध चल रहा, कंस और रावण भी.. '' : नवाब मलिक की गिरफ्तारी मामले में संजय राउत का तल्‍ख ट्वीट

एक ट्वीट में राउत ने महाराष्‍ट्र में काफी सम्‍मान से देखे जाने वाले छत्रपति शिवाजी के प्रतिद्वंद्वी अफजल खान का संदर्भ दिया. इस ट्वीट में उन्‍होंने पौराणिक कथाओं में कट्टर खलनानक कंस और रावण का भी नाम लिया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संजय राउत ने कहा, केंद्रीय एजेंसियां माफिया की भांति भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राउत ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां “माफिया” की तरह, BJP के उन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जिन्होंने उनके झूठ को उजागर किया है.एक ट्वीट में राउत ने महाराष्‍ट्र में काफी सम्‍मान से देखे जाने वाले छत्रपति शिवाजी के प्रतिद्वंद्वी अफजल खान का संदर्भ दिया. इस ट्वीट में उन्‍होंने पौराणिक कथाओं में कट्टर खलनानक कंस और रावण का भी नाम लिया और लिखा, 'महाविकास आघाडी से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए पीछे से अफजलखानी युद्ध चल रहा है, चलने दो. किसी मंत्री को कपट से अंदर कर आनंदित हो रहे हैं, तो होने दो. नवाब से इस्तीफा न ले. लड़ते रहें और जीतें. कंस और रावण भी मारे गए. यही हिंदुत्व है. जंग अभी शुरू हुई है.जय महाराष्ट्र.'

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में डुगडुगी बजाकर मुख्तार अंसारी की पत्नी की संपत्ति कुर्क करने का ऐलान

Advertisement

राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए मलिक को उनके घर से ले गए. बाद में मलिक की गिरफ्तारी हो गई. शिवसेना नेता ने कहा, “यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है. केंद्रीय एजेंसियां माफिया की भांति भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जो उनके झूठ को उजागर करते हैं. लेकिन सच की जीत होगी और लड़ाई जारी रहेगी.”

Advertisement

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, “यह (पुराने मामले निकाल कर व्यक्तियों को निशाना बनाना) 2024 तक जारी रहेगा और उसके बाद उन्हें नतीजा भुगतना होगा.”राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि कुछ साल पहले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ नेताओं के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थी जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सवाल किया, “सम्मन क्यों नहीं जारी किये गए?”गौरतलब है कि सोमैया ने नारायण राणे समेत कई नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. राणे बाद में भाजपा में शामिल हो गए और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं. राउत ने कहा, “मैंने महा विकास आघाडी सरकार के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की है. मैं जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में खुलासा करूंगा.”

Advertisement
महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article