BMC Election: मुंबई में 52 फीसद से ज्यादा मतदान, जानें राज्य में किस जगह हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

बृहन्ममुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के गुरुवार को हुए चुनाव में 52.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो 2017 में हुए 55.53 प्रतिशत मतदान से कम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न हुआ
  • मुंबई में इस बार बीएमसी चुनावों में मतदान प्रतिशत 52.94% रहा जो 2017 के रिकॉर्ड से कुछ कम लेकिन 2012 से अधिक
  • दस प्रमुख महानगरपालिकाओं में छत्रपति संभाजीनगर में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई (BMC) सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में गुरुवार के दिन मतदान हो चुका है. इस दौरान जहां कई जगह झड़पें, नकली मतदान के आरोप और EVM में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आईं, वहीं मतदान प्रतिशत को लेकर भी चर्चा तेज रही. मुंबई में अबकी बार मतदान 52.94% दर्ज हुआ, जो 2017 के रिकॉर्ड मतदान से 2.34% कम है. हालांकि 2012 की तुलना में मतदाताओं की भागीदारी जरूर ज्यादा रही.

पिछले तीन BMC चुनावों का मतदान प्रतिशत

2012: 44.75%
2017: 55.28% (25 वर्षों में सबसे अधिक मतदान)
2026: 52.94% (2017 से कम, 2012 से बेहतर)

ऊपर दिए आंकड़ों से साफ है कि बीएमसी चुनाव 2026 में मतदान में गिरावट आई है, जो 2017 के रिकॉर्ड से कम है, लेकिन 2012 से आगे है. राज्य के कुल 29 नगर निगमों में गुरुवार को सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चला. मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटफुट घटनाएं भी सामने आईं.

ये भी पढ़ें : Maharashtra Election Result LIVE: मुंबई से नागपुर तक महामुकाबला, शुरू हो गई काउंटिंग

10 प्रमुख महानगरपालिकाओं के आंकड़े

महानगरपालिकावोटिंग प्रतिशत
छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका59.82%
पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका57.71%
नवी मुंबई महानगरपालिका57.15%
वसई-विरार महानगरपालिका57.12%
ठाणे महानगरपालिका55.59%
मुंबई महानगरपालिका (BMC)52.94%
पुणे महानगरपालिका52.42%
नागपुर महानगरपालिका51%
मीरा-भाईंदर महानगरपालिका48.64%
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका45%

मुंबई पर सभी की नजरें, BMC में 1,700 उम्मीदवार मैदान में

BMC का वार्षिक बजट ₹74,400 करोड़ से अधिक है, इसलिए इसे देश की सबसे समृद्ध और महत्वपूर्ण नगर निकाय माना जाता है. अबकी बार 1,700 उम्मीदवार मैदान में है. चुनाव के लिए 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इस चुनाव में भाजपा-नेतृत्व वाली महायुति और ठाकरे परिवार की दो धाराओं (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) के बीच सीधी टक्कर है.

‘इंडेलिबल इंक' विवाद से गरमाई राजनीति

मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें कुछ लोग अपने वोट के बाद लगी स्याही को एसीटोन से तेजी से हटाते दिख रहे थे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि स्याही आसानी से मिट रही है, फर्जी मतदान में सहायता मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : Maharashtra Election Result LIVE: मुंबई से नागपुर तक महामुकाबला, थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग, अपडेट्स यहां देखें

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल

EC ने आरोपों को खारिज किया, लेकिन शाम को घोषणा की कि इस मामले की पूरी जांच होगी. जिला परिषद चुनावों में मार्कर पेन का उपयोग नहीं किया जाएगा. भविष्य में पारंपरिक ‘मायसोर पेंट्स' की स्याही ही इस्तेमाल होगी

Advertisement

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए

  • चुनाव में अनियमितताएं
  • PADU का उपयोग बिना स्पष्टता
  • ruling parties पर पैसे बांटने के आरोप

उद्धव ठाकरे ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” बताया और चुनाव आयुक्त वाघमारे को निलंबित करने की मांग की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपों को राजनीतिक बताया और कहा कि “हर चीज़ पर विवाद खड़ा करना गलत है.”

बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने भी डाला वोट

मुंबई में मतदान दिवस सितारों से भी जगमगा उठा.

  1. अक्षय कुमार
  2. आमिर खान
  3. सलमान खान
  4. हेमा मालिनी
  5. जॉन अब्राहम
  6. करीना कपूर, सैफ अली खान
  7. रणबीर कपूर
  8. विक्की कौशल
  9. श्रद्धा कपूर
  10. कार्तिक आर्यन
Featured Video Of The Day
BMC Election Results Updates: BMC के Dharavi वार्ड में Congress की जीत | Maharashtra Civic Poll