बेटे का गला रेतकर मर्डर, बेटी पर भी जानलेवा हमला... महाराष्‍ट्र के वाघोरी में हत्‍यारी बनी मां

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला सोनी संतोष जायभाय ने अपने 11 वर्षीय बेटे साईराज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं अपनी 13 साल की बेटी पर पर भी जानलेवा हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे के वाघोली में एक मां ने अपने 11 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
  • आरोपी महिला ने अपने बेटे की हत्या के बाद 13 वर्षीय बेटी पर भी जानलेवा हमला किया है.
  • घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

पुणे के वाघोली का बायफ रोड इलाके की शांत सुबह उस वक्‍त अचानक से चीखों में बदल गई, जब एक मां अपने ही बच्‍चों की दुश्‍मन बन गई.  एक मां जो अपने बच्‍चों की सबसे बड़ी सुरक्षा होती है, उसी ने अपने 11 साल के बेटे को मौत का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया और अपनी 13 साल की बेटी पर भी जानलेवा हमला किया, जिसके बाद वह अब अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. अब इस घटना की हर कोई चर्चा कर रहा है. 

पुलिस के मुताबिक, नांदेड़ के कंधार की रहने वाली आरोपी महिला सोनी संतोष जायभाय ने अपने 11 वर्षीय बेटे साईराज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हमले में साईराज की मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम दोस्ती बनी मौत की वजह: शादी का झांसा देकर लखनऊ में नाबालिग की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

बेटे की हत्‍या के बाद 13 साल की बेटी पर भी हमला

महिला इतने पर भी शांत नहीं हुई. उसने अपनी 13 साल की बेटी धनश्री पर भी जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद धनश्री को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है.  

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना घर के भीतर हुई और इसकी जानकारी सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: जमीन के टुकड़े के लिए छोटे भाई, भाभी और भतीजी को कुल्‍हाड़ी से काटा, ओडिशा में ट्रिपल मर्डर से दहशत

Advertisement

क्‍यों उठाया ऐसा कदम, पता लगाने में जुटी पुलिस 

पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर महिला ने इतना बड़ा कदम क्‍यों उठाया. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे की वजह मानसिक तनाव या पारिवारिक विवाद तो नहीं है. 

इस क्रूर वारदात ने वाघोली को हिलाकर रख दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि दो दिनों में यह दूसरी बड़ी हिंसक घटना है, जिसके कारण इलाके में दहशत और बेचैनी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India EU Trade Deal: भारत-यूरोप के बीच सबसे बड़ी ट्रेड डील से बदल जाएगा ग्लोबल ट्रेंड? | PM Modi
Topics mentioned in this article