महाराष्‍ट्र के पहले ओमिक्रॉन मरीज को 'निगेटिव' रिपोर्ट के बाद अस्‍पताल से मिली छुट्टी

कल्याण डोम्बिविली नगरनिगम क्षेत्र के 33 वर्षीय मरीन इंजीनियर नवंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इस मरीन इंजीनियर को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई (प्रतीकात्‍मक फोटो)
ठाणे:

Maharashtra: महाराष्ट्र में ठाणे जिला निवासी, कोरोनावायरस के नए वेरिएंट, ओमिक्रॉन के पहले मरीज (Omicron patient) को बुधवार को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कल्याण डोम्बिविली नगरनिगम क्षेत्र के 33 वर्षीय मरीन इंजीनियर नवंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच की गई थी. हालांकि, जब वह मुंबई पहुंचे, तब दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उनके संक्रमित होने की सूचना दी. 

Omicron वैरिएंट को लेकर 10 दिन में ठोस नतीजे पर पहुंच सकता है भारत : सूत्र

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने में वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी.कल्याण डोम्बिविली नगर निगम के आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने संवाददाताओं से कहा कि मरीन इंजीनियर को कल्याण शहर के कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया था. उन्होंने कहा कि उनके नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार शाम छह बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कई राज्यों ने केंद्र से मांगी बूस्टर डोज की इजाजत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, श्रीनगर में प्रोटेस्ट | Breaking News
Topics mentioned in this article