शिमला की संजौली मस्जिद को अदालत ने अवैध घोषित कर गिराने का आदेश दिया है लेकिन विवाद जारी है. हिंदू संघर्ष समिति ने अनशन के दसवें दिन शस्त्र पूजन कर सनातन जागरण का संदेश फैलाने का दावा किया है. हिंदू नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि वे अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने से बचें और छल न करें.