"उन्हे नहीं समझ आती राजनीति और...": देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर तंज

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘ हमारे पिछले मुख्यमंत्री कहा करते थे कि उन्हें राजनीति, बजट, सहकारी क्षेत्र और कई अन्य चीजें समझ में नहीं आती हैं. इसलिए (शरद) पवार साहेब ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि वह (उद्धव) राजनीति भी नहीं जानते हैं. लेकिन हम सबकुछ-- बजट, राजनीति और अर्थशास्त्र समझते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को यह कहते हुए उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधा कि पूर्व मुख्यमंत्री कहा करते थे कि उन्हें राजनीति, बजट आदि की समझ नहीं है, वहीं वर्तमान सरकार इन चीजों को समझती है.
यहां ‘शासन आपल्या डारि (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि शिवसेना-भाजपा-राकांपा (अजित पवार गुट) सरकार आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पिछले मुख्यमंत्री कहा करते थे कि उन्हें राजनीति, बजट, सहकारी क्षेत्र और कई अन्य चीजें समझ में नहीं आती हैं. इसलिए (शरद) पवार साहेब ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि वह (उद्धव) राजनीति भी नहीं जानते हैं. लेकिन हम सबकुछ-- बजट, राजनीति और अर्थशास्त्र समझते हैं.'' उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है जिन्होंने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की तथा उन्हें गरीबी हटाने का श्रेय जाता है.

फडणवीस ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कई कदम भी गिनाये. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने आंगनवाड़ी कर्मियों तथा कोतवालों का मानदेय बढ़ाया. हमने एमएसआरटीसी बस यात्रा में महिलाओं के लिए आधे किराये की छूट तथा 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त यात्रा जैसे निर्णय लिये. आशा है कि यह सरकार आपकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी.''

उन्होंने सरकारी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए भगवान राम का भी उल्लेख किया क्योंकि नासिक में भगवान राम का एक प्रसिद्ध मंदिर है. उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार बस आपके द्वार ही नहीं, बल्कि भगवान राम के दरबार में भी आयी है. नासिक कुंभमेले की भूमि है. यह कार्यक्रम अपने आप में ही कुंभ मेला है. सरकार को आखिरी व्यक्ति तक ले जाने के हमारे प्रयास के तहत यह हमें आपकी सेवा करने की अनुमति देता है.''

फडणवीस ने कहा, ‘‘ उसके बाद भी कुछ लोगों को दिक्क्ते हैं. उनकी दिक्कतों का हल करने के लिए हम एकनाथ शिंदे को लाये और अब हमने अजित दादा (पवार) को भी साथ लिया है. हमारी सरकार ने हाल में एकसाल पूरा किया. इस अवधि में हमने महाराष्ट्र को निवेश एवं उद्योग में एक नंबर पर पहुंचाया. इस सरकार पर देश एवं औद्योगिक क्षेत्र का भरोसा है.'' उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को 10000 करोड़ रुपये की सहायता दी गयी है.

फडणवीस ने कहा कि इस साल कम वर्षा के बाद भी किसानों को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि सरकार किसानों को स्थायी रूप से सूखामुक्त बनाने के लिए कई योजनाओं के साथ उनके सहयोग को तैयार है. इससे पहले नागपुर हवाई अड्डे पर फडणवीस ने कहा कि यह गठबंधन (एकनाथ की शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की राकांपा) सुचारू रूप से चलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे बीच सबकुछ सुचारू ढंग से चलेगा जैसा कि विभागों का बंटवारा सुचारू ढंग से हो गया. क्योंकि तीनों ही दलों ने फैसला किया है कि हम महाराष्ट्र के हित में मिलकर काम करेंगे.''

Advertisement

ये भी पढ़ें : केजरीवाल ने कहा, कम हो रहा यमुना का जलस्तर; बाढ़ को लेकर AAP और BJP के बीच वाकयुद्ध

ये भी पढ़ें : बगावत के बाद चाचा शरद पवार के घर पहली बार गए अजित पवार ने कहा...

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article