BJP के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी : पैगंबर विवाद पर बोले CM उद्धव ठाकरे

बीजेपी के प्रवक्ता बेलगाम बात कर रहे हैं. हमने अभी संयम रखा है, लेकिन ये संयम हमेशा रहेगा ये जरूरी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
औरंगाबाद में शिवसेना की सभा में सीएम उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब का जिक्र किया
औरंगाबाद:

औरंगाबाद में शिवसेना की सभा में सीएम उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बाला साहेब कहते थे खटमल मारने के लिए तोप की जरूरत नहीं है. हिंदुत्व हमारी सांस है, हिंदुत्व हमारी नस में बहता है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर ‘‘माफी मांगने का दबाव डाला.'' वहीं, उन्होंने औरंगाबाद में पानी की समस्या का भी जल्द से जल्द निदान निकालने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाएगा. एक भी पैसा कम नहीं पड़ने दूंगा. 

बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विरोधियों ने आक्रोश मोर्चा निकाला था. वो पानी के लिए नहीं, सत्ता जाने का आक्रोश था. क्योंकि इसके पहले 5 साल तक वो सत्ता में थे तब क्यों नहीं किया? पूछते हैं संभाजी नगर कब करोगे ? ये कौन पूछ रहा है? बाला साहेब ने संभाजी नगर नाम दिया था. वो हम पूरा करेंगे. विधानसभा में एयरपोर्ट का नाम संभाजी नगर करने का पास हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार ने क्यों रोक रखा है? रुपया गिर रहा है, लेकिन हमें चिंता मंदिरों की है, कौन से मस्जिद में शिवलिंग दबा है?

उद्धव ठाकरे ने कहा, " बाबरी मस्जिद तोड़ने में शिवसेना कहां थी, हमसे पूछ रहें हैं. अपने अतुल सावे से पूछो, उनके पिताजी बाबरी मस्जिद तोड़ने में गए थे कि नहीं? बाला साहेब ने बाबरी तोड़ने की जिम्मेदारी नहीं ली होती तो? आडवाणी जी से पूछो. कश्मीरी पंडितों की रोज हत्या हो रही है, लेकिन उसकी चिंता नहीं है. जाओ ना कश्मीर में हनुमान चालीसा पढ़ो. मर्द हो तो वहां जाकर हनुमान चलीसा पढ़ो."

Advertisement

बीजेपी के प्रवक्ता बेलगाम बात कर रहे हैं. हमने अभी संयम रखा है, लेकिन ये संयम हमेशा रहेगा ये जरूरी नहीं है. क्या कभी बाला साहेब ने मुसलमानों के खिलाफ बोला. हम दूसरे धर्मों का अपमान नहीं करते. हमारे प्रधानमंत्री की तस्वीर कचरा कुंडी पर लगाई जा रही है. ये भारत की नहीं, बीजेपी की गलती है. बीजेपी की भूमिका देश की भूमिका नहीं हो सकती. आज मोहन भागवत ने अच्छी भूमिका ली है. सभी मस्जिदों के नीचे शिवलिंग खोजने की जरूरत नहीं. 

Advertisement

आज जो कश्मीर में चल रहा है ? ऐसा ही एक सैनिक था, जिसने कई आतंकियों को मारा था. एक दिन उसका शव सेना को मिला. पता है उसका नाम क्या था औरंगजेब. वो देश के लिए मरा. धर्म कोई भी हो देश के लिए जो समर्पित है. ऐसा है हमारा हिन्दुत्व. 

Advertisement

ढाई साल हो गए सरकार को. भरोसा नहीं हो रहा है. जिन्हें रोज सपना पड़ता है कि आज सरकार गिरेगी. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है, बिना किसी अनुभव के इतनी अच्छी सरकार चल रही है ये आप सब के आशीर्वाद से. सालों पहले जो गोद में थे, आज कट्टर शत्रु बन छाती पर बैठे हैं. जो दुश्मन थे वो आज हमारे मित्र हैं. सरकार में सहयोग कर रहे हैं. इतना साल जिसने तुमको बढ़ाया, सहयोग दिया. उससे इतनी दुश्मनी? अच्छे दिन कब आएंगे ? कब आएंगे?

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल विरोधी कुछ भी बोलते हैं. मेरा प्रधानमंत्री से निवेदन है देश के सब मुख्यमंत्रियों को बुलाइए और बताइए हम तैयार हैं, लेकिन जो बोले उसे करना चाहिए. निवेशक नहीं आए, इसके लिए महाराष्ट्र कानून व्यवस्था का प्रश्न उठाया जा रहा है. एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हिम्मत है तो कश्मीर में एजेंसियों का छापा डाल कर दिखाओ. क्या कोई बीजेपी का प्रवक्ता कश्मीरी पंडितों की हत्या पर बोलता है? कश्मीरी पंडितों के लिए हम खड़े हैं. बांग्लादेशी यहां आकर रह सकते हैं, तो कश्मीरी पंडित कश्मीर में क्यों नहीं रह सकते? हमारे मन में राम जरूर है, लेकिन हाथ में काम नहीं है तो वो हिंदुत्व किसी काम का नहीं. हमारा हिन्दुत्व हाथ को काम देने वाला है. 

ये भी पढ़ें-

"पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में अलकायदा की भारत को धमकी, दिल्ली-मुंबई में आत्मघाती हमले को तैयार
पालतू खरगोश के लापता होने से मायूस थी मालकिन, फिर पुलिस ने जो किया उस पर लोग दिल हार गए
"PUBG खेलने से रोकने पर नाबालिग ने गोली मारकर की मां की हत्या, पुलिस को सुनाई कत्ल की फर्जी कहानी'

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत