दोनों NCP होने जा रहीं एक? NDTV को इंटरव्‍यू में अजित पवार ने दिया बड़ा संकेत

महाराष्‍ट्र में दोनों NCP एक होने जा रहीं , NDTV को इंटरव्‍यू में अजित पवार ने दिया बड़ा संकेत दिया है. अजित पवार ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय समितियों के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं और हमारा पारिवारिक तनाव सुलझ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजित पवार ने एनडीटीवी को बताया कि एनसीपी के दोनों गुट अब एकजुट होकर कार्यकर्ता एक साथ काम करना चाहते हैं
  • पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव के लिए एनसीपी के दोनों गुटों ने गठबंधन किया और संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है
  • शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी पुष्टि की कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर दोनों गुट चुनाव में साथ आए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

क्‍या अजित पवार एक बार फिर अपने चाचा शरद पवार के साथ आने वाले हैं? क्‍या एनसीपी के दोनों गुट फिर एक होने जा रहे हैं?  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने एनडीटीवी को जो इंटरव्‍यू दिया, उसमें कुछ यही संकेत मिले हैं. अजित पवार ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्‍यू में बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं और पवार परिवार में अब सभी तनाव दूर हो गए हैं. 

अजित पवार ने कहा, 'देखिए, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं. दोनों एनसीपी अब एक हैं. हमारे परिवार में सभी तनाव समाप्त हो गए हैं.'

लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले, जो शरद पवार की बेटी और अजित पवार की चचेरी बहन हैं, उन्‍होंने भी एनडीटीवी को बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर एनसीपी के दोनों गुट पिंपरी-चिंचवड चुनाव के लिए एक साथ आए हैं. बता दें कि दोनों गुटों ने पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव के लिए गठबंधन करने का फैसला किया है और हाल ही में संयुक्‍त घोषणा पत्र भी लॉन्‍च किया गया.

ये भी पढ़ें :- अजित पवार और सुप्रिया सुले एक मंच पर... महाराष्ट्र की राजनीति में क्या पक रहा है

जब दो फाड़ हो गई थी NCP

शरद पवार द्वारा बनाई गई एनसीपी दो साल पहले उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह के बाद बंट गई थी. अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने बाद में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए और उन्होंने उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला. अजित पवार ने एनसीपी के पार्टी नाम और 'घड़ी' चिन्ह पर अपना दावा जताया, जबकि शरद पवार के गुट को नया नाम, एनसीपी (शरदचंद्र पवार), और नया चिन्ह, तुरही मिला.

ये भी पढ़ें :- मुफ्त में मेट्रो-बस की सवारी, प्रॉपर्टी टैक्स में छूट... पुणे में पवार फैमिली ने तो तोहफों की झड़ी लगा दी

कोई जमीन भी नहीं खरीदी

अजित पवार ने अपने बेटे पार्थ पवार से जुड़े एक जमीन सौदे के विवाद जैसे अन्य मामलों पर कहा, 'उन्होंने एक रुपया भी नहीं दिया. हमने भी कोई जमीन नहीं खरीदी.' 

Advertisement

राज ठाकरे के भाषण से मनोरंजन तो मिलता है, लेकिन...

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे के बीच सुलह के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ने किसी भी राजनीतिक खतरे की चिंता नहीं जताई. उन्होंने राज ठाकरे के मुद्दे को आगामी मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए बेअसर बताया. उन्‍होंने कहा कि अब ये मुद्दे कोई मायने नहीं रखते हैं. अजित पवार ने कहा, 'राज ठाकरे का भाषण नकल लगता है. इससे कुछ समय के लिए मनोरंजन तो मिलता है, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होगा. राज और उद्धव दोनों ही सफल नहीं होंगे.'

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह खत्म! 23% से घटकर 15% से कम, 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत?
Topics mentioned in this article