लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मी जैसे-जैसे तेज होती जा रही है, नेताओं की बदजुबानियां भी बढ़ती जा रही हैं. लोकसभा चुनाव में किस्मत का सितारा बुलंद करने की भरपुर कोशिशों में जुटे राजनेता कभी उत्साह तो कभी निराशा में लगातार अजीबो-गरीब बयान देकर बदजुबानी का उदाहरण पेश कर रहे हैं. राजनीतिक हमलों के इतर एक बार फिर से भाजपा के सांसद ने राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एटा के सांसद राजवीर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दादी यानी इंदिरा गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
विवादित बयान पर गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
महोबा जिले में बीजेपी सांसद राजवीर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया और उन्होंने कहा 'कांग्रेस कह रही है कि शौचालय की बात कर रहे हैं, बड़ा छोटा दिमाग है. राहुल जी अगर आप की दादी या या आपकी अम्मा कभी खेत में लोटा ले कर गईं होती तब आपको मालूम पड़ता.' जाहिर सी बात है कि बीजेपी सासंद की यह टिप्पणी सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी को लेकर है.
Rajveer Singh, BJP MP, in Mahoba: Congress keh rahi hai shauchalay ki baat kar rahe hain, bada chhota dimag hai. Rahul ji agar tumhari dadi aur tumhari amma khet mein lota leke gayi hoti to malum pad jata. (27.04.2019) pic.twitter.com/JA5UfHLgTB
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2019
BJP प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने की जनता से अपील- मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार शनिवार को थम गया, वहीं आज से पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. बता दें कि राजवीर सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पुत्र हैं और एटा से मौजूदा सांसद भी हैं.
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
वीडियो- गिरिराज सिंह ने गाना गाकर मांगा वोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं