विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 16, 2023

Yoga Expert की बताई इस ट्रिक से तेजी से घटेगा वजन, हर कोई पूछेगा पतली कमरिया का राज

Yoga For Weight Loss: ऐसे कई योगासन हैं जो वजन घटाने में मददगार साबित होते हैं. यहां जानिए योगा एक्सपर्ट वजन घटाने के लिए किस योगा को करने की सलाह देते हैं. 

Read Time: 3 mins
Yoga Expert की बताई इस ट्रिक से तेजी से घटेगा वजन, हर कोई पूछेगा पतली कमरिया का राज
Weight Loss Yoga: इस योगा से कम होने लगेगा वजन. 

Weight Loss: बढ़ा हुआ वजन अनेक लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है. इससे ना सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं बल्कि व्यक्ति तनाव में भी रहने लगता है जिससे दिक्कत सिर्फ बढ़ती ही है. फेसबुक अक्षर योगा नामक पेज है जिसे एक मिलियन से ज्यादा लाइक मिले हुए हैं. इस पेज पर योगा सिखाने वाले योगा एक्सपर्ट (Yoga Expert) के अनुसार योगा करने के लिए प्राणायाम बेहतरीन योगा है. इससे शरीर को सही बैलेंस्ड वजन मेंटेन करने में मदद मिलती है.  इस योगा को घर पर आसानी से किया जा सकता है.

Bhagyashree से जानिए घर पर कैसे बनाते हैं टेस्टी ग्रीन बींस की सब्जी, सेहत को मिलते हैं कई फायदे भी 

वजन घटाने के लिए | Weight Loss Yoga 

  • योगा एक्सपर्ट के अनुसार, प्राणायाम (Pranayama) कई तरीके के होते हैं जिसमें कपालभाति वजन को सही रखता है. कपालभाति प्राणायाम करने के लिए सीधे बैठें. 
  • आपका पूरा का पूरा ध्यान अपने पेट पर होना चाहिए. 
  • सांस लेने की अलग-अलग गति होती है लेकिन वजन घटाने के लिए कपालभाति (Kapalbhati) को मध्यम गति से सांस लेते हुए करना है. 
  • आपको श्वास यानी सांस बाहर छोड़ते जानी है. 
  • इस प्राणायाम के दौरान आपका पेट खाली होनी चाहिए. 
  • 1 से 2 हफ्तों तक 15 से 20 मिनट रोजाना कपालभाति करने पर घट सकता है वजन. 
कपालभाति करने के अन्य फायदे 
  • कपालभाति करने पर शरीर का मेटोबॉलिक रेट बढ़ता है और वजन कम होने में मदद मिलती है. 

  • यह फेफड़ों की क्षमता बढ़ाता है. 

  • इस योगा से नाड़ी साफ होती हैं. 
  • पेट के आसपास के अंगों को फायदा मिलता है. 
  • कपालभाति करने पर रक्त प्रवाह (Blood Flow) बेहतर होने लगता है. 
  • पाचन बेहतर होने पर शरीर बेहतर तरीके से पोषक तत्वों को सोख पाता है. 
  • कमर और पेट पतले होते हैं. 
  • ब्रेन सेल्स और नर्वस सिस्टम को एनर्जाइज करता है यह योगासन. 
  • दिमाग को शांत करने में असरदार. 
kapalbhati

अगर आप कपालभाति के अलावा और भी कई योगासन करते हैं तो आमतौर पर कपालभाति को सबसे पहले करने की सलाह दी जाती है. कपालभाति के बाद अन्य प्राणायाम और योगा किए जा सकते हैं जिन्हें आप इस क्रम में कर सकते हैं, पहले कपालभाति और फिर हस्त उत्तासन, हस्त पदासन, धनुरासन और सेतु बंधासन. 

बालों को सूंघते ही आती है गंदी बदबू तो बस लगाकर देखिए ये 4 चीजें, दूर होगी Smelly Hair की दिक्कत 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पानी की बाल्टी में इस एक चीज को डालकर लगा लें पोछा, फर्श पर चींटी या कॉकरोच नहीं आएंगे नजर
Yoga Expert की बताई इस ट्रिक से तेजी से घटेगा वजन, हर कोई पूछेगा पतली कमरिया का राज
रात में तलवों पर इस तेल से 5 मिनट कर लीजिए मालिश, चैन की आएगी नींद, चेहरा जाएगा निखार और पीरियड में पेन होगा कम
Next Article
रात में तलवों पर इस तेल से 5 मिनट कर लीजिए मालिश, चैन की आएगी नींद, चेहरा जाएगा निखार और पीरियड में पेन होगा कम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;