World Environment Day 2020: इस पर्यावरण दिवस दोस्तों और परिवार को भेजें ये मैसेज और करें प्रकृति के प्रति जागरूक

World Environment Day 2020: दुनियाभर के कई देशों में लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई है और साथ प्रदूषण में भी काफी इजाफा हुआ है.

World Environment Day 2020: इस पर्यावरण दिवस दोस्तों और परिवार को भेजें ये मैसेज और करें प्रकृति के प्रति जागरूक

World Environment Day 2020 Images: आज विश्व भर में मनाया जा रहा है पर्यावरण दिवस.

नई दिल्ली:

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2020)  मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) को मनाए जाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है. पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था. विश्व पर्यावरण दिवस या वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे को आप प्राकृति मां के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिन कह सकते हैं. आपको बता दें कि दुनियाभर के कई देशों में लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई है और साथ प्रदूषण में भी काफी इजाफा हुआ है. भूमि, जल, वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है और इसी वजह से विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके. 

आपको बता दें कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस को एक थीम (World Environment Day 2020 Theme) दी जाती है. विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम 'प्रकृति के लिए समय' (Time for Nature) है. इसका मकसद पृथ्वी और मानव विकास पर जीवन का समर्थन करने वाले आवश्यक बुनियादी ढांचे को प्रदान करने पर ध्यान दिया जाए. तो चलिए इस पर्यावरण दिवस पर आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को जागरूक करें और उनके साथ ये मैसेज (World Environment Day Messages) शेयर करें. 

आओ बच्चो तुम्हे बताऊं
बात मैं एक ज्ञान की
पेड़ – पौधे ही करते हैं
रक्षा हमारे प्राण की
Happy World Environment Day

caft9l48

जब तक हरियाली है, तभी तक भविष्य है
जब हरियाली नहीं होगी तो कोई भविष्य भी नहीं होगा
Happy World Environment Day

rq8s3u8o

पृथ्वी और प्रकृति आने वाली पीढ़ियों के धरोहर होते हैं
और हमें दूसरों की धरोहर की रक्षा करनी चाहिए
Happy World Environment Day

4f0ionmg

प्रकृति पहले हमें चेतावनी देती है
और जब हम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरते हैं
तो वह हमारा सर्वनाश कर देती है
Happy World Environment Day

8a2o8tvo

प्रकृति की शरण में जाओ
अनमोल पर्यावरण को बचाओ
Happy Environment Day

leirre9g
चिंतित हैं …… आज सभी बुद्धिजन
कैसे बचाएं हम …… अपना पर्यावरण
कोई कहे …… नए वृक्ष लगाओ
कोई कहे … जो हैं ……उन्हें बचाओ
Happy World Environment Day
9htnc1q8
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ग्लोबल वार्मिंग से खतरे है भरपूर
पर्यावरण की रक्षा से कर सकते है दूर
Happy World Environment Day

t4fdeejo